May 1, 2025

आज काफी हाउस के नया शाखा का होगा शुभारंभ

IMG-20240202-WA0225

जुनवानी रोड में आज काफी हाउस के नया शाखा का होगा शुभारंभ
भिलाई। दि इंडियन कॉफी वर्कस को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जबलपुर द्वारा संचालित इंडियन काफी हाउस का सुपेला, सेक्टर दस, भिलाई निवास, सेक्टर नौ, भिलाई इस्पात संयंत्र के बाद काफी हाउस के नया शाखा अब जुनवानी रोड में माईल स्टोन स्कूल के पास खुलने जा रहा है। इसका शुभारंभ 3 फरवरी को दोपहर साढे 12 बजे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन करेंगे। इस दौरान आईसीडब्ल्यूसीएस लिमिटेड जबलपुर के अध्यक्ष ओ के राजागोपालन एवं आईसीडब्ल्यूसीएस लिमिटेड जबलपुर के सचिव एम प्रकाषन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
00000

You may have missed