कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी… भारत रत्न सम्मान से मोदी सरकार ने कैसे अंदर-बाहर सबको साधा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्य, देश के सातवें उप प्रधानमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के नायक लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद सबको जानकारी दी. 96 साल के लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) फिलहाल भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का सबको साधने वाला निर्णय
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के बाद राष्ट्रवादी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने का समीकरण तैयार कर दिया है. आइए, जानते हैं कि अपने इस बड़े निर्णय से पीएम मोदी ने कैसे राजनीति में अंदर और बाहर दोनों ही जगह लोगों को सियासी तौर पर साध लिया.