November 24, 2024

हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान के तहत जिला कांग्रेस की बैठक संपन्न*

*चुनाव जीतने के लिए बूथ के कार्यकर्ताओ की भूमिका प्रमुख – झुमुकलाल दीवान*

कोंडागाँव – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान के द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में पहुंच ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 3फरवरी को केशकाल ब्लॉक कांग्रेस की बैठक टाटामारी में आयोजित हुई जहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों ने खुलकर अपनी बात रखी और आगामी चुनाव में मिल जुलकर अच्छे परिणाम देने की बात कही साथ ही बड़े राजपुर ब्लॉक की बैठक लिहागाव गोठान परिसर में आयोजित की गई जहां पर सभी मौजूद नेताओं ने पार्टी निर्देश का पालन करते हुए हर हांथ को मजबूत करते हुए आगामी चुनावों को जीतने की बात कही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने कहा चुनाव जीतने के लिए बूथ के कार्यकर्ताओ की भूमिका प्रमुख है पार्टी की हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान के माध्यम से हमे पोलिंग बूथ में पहुँच पार्टी की रीति नीति व हमारी कांग्रेस सरकार में हुए कार्यो को बतानी है व भाजपा सरकार की कुनीतियों वादा खिलाफी को जन जन तक पहुंचाना है।पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्व शिव नेताम जी को मौजूद जनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण रख श्रद्धाजली दिया गया।हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान के दोनों ब्लॉक में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर कुरैशी जिला महामंत्री शीत कश्यप रीतेश पटेल ज्ञानदास कोर्राम ब्लॉक अध्यक्ष द्वय राजेश नेताम हीरा नेताम जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान पूर्व नपं अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनसुख लाल भूरट राजेश साहू श्रीमती दिलीप पटेल राधेलाल बघेल बिंदा मेश्राम युवा जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम बिहारी लाल सोरी सरपंच गण महेश्वरी हिडको सुरेखा मरकाम संगीता नेताम तरुण अग्निहोत्री नीतू डे सुरेश कोर्राम राकेश कुंजाम शीतल यादव बुधमन मरकाम राधे बघेल के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।