November 24, 2024

लालकृष्ण आडवाणी को सम्मान मिलने से सम्मान भी सम्मानित…शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्‍ण आडवाणी को सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करने का ऐलान किया है….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी…छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने इसका स्वागत जमकर स्वागत किया… बीजेपी के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने लालकृष्ण

आडवाणी को शुभकामनाएं दी…मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को सम्मान मिलने से सम्मान भी सम्मानित हो गया…वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की आडवाणी जी को सम्मान देने का अच्छा निर्णय है

इसका मैं सम्मान करता हूं…बता लालकृष्‍ण आडवाणी 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्‍यसभा से सांसद रहे हैं. 3 बार भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष भी रहे चुके हैं लालकृष्‍ण आडवाणी. 2002 से 2004 तक वह देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे हैं.