November 24, 2024

विधायक रिकेश सेन ने किया जुनवानी रोड में इंडियन काफी हाउस का शुभारंभ


भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शनिवार को दोपहर जुनवानी रोड में इंडियन काफी हाउस का फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और इस नये काफी हाउस का नीचे, उपर व किचन सहित सभी चीजों का अवलोकन किया और अच्छे प्रबंधन के लिए यहां के मैनेजर व सभी स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस काफी हाउस के शुभारंभ करने के बाद विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सुपेला के बाद जुनवानी रोड में नया काफी हाउस आज खुला है ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे विधानसभा की जनता के लिए एक बडी सौगात है। इस क्षेत्र में काफी हाउस की कमी महसूस की जा रही थी जो आज पूरी हो गई। जुनवानी रोड फुड जंक्षन बन गया है और स्वादिष्ट व्यंजनों के शौकीन लोगों के लिए ये पसंदीदा जगह बन गया है। इस काफी हाउस का लाभ यहां की जनता लेगी क्योंकि इंडियन काफी हाउस पूरे देश भर में लाजवाब और स्वादिष्ट चाय,काफी,नाश्ता, एवं खाना के लिए मशहूर है और काफी हाउस का नाम लोगों की जुबान पर रहता है।
एमएलए रिकेश सेन ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि यहां एक अलग से व्हीआईपी मीटिंग के लिए एक करीब 20 लोगों को एक साथ बैठकर अलग से मिटिंग लेने के लिए लॉन्ज बनाया जाना चाहिए इससे मैं जहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने दुर्ग सर्किट हाउस जाता था तो उसके बदले यही काफी हाउस में ही मैं अपनी सभी बैठके ले लिया करूंगा इसके अलावा अन्य कई समितियों व संस्थाओं व अन्य गणमान्य लोगों के लिए भी यहां बैठक लेने के लिए यह लॉन्ज काम आ सकेगा।
इस दौरान आईसीडब्ल्यूयूसीएस लिमिटेड जबलपुर के अध्यक्ष ओ के राजागोपालन एवं इसके सचिव एम प्रकाशन ने बताया कि इंडियन काफी हाउस का भिलाई दुर्ग में ये सातवी शाखा है। इससे पहले हमारी आईसीडब्ल्यूयूसीएस द्वारा सुपेला भिलाई, रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग, सेक्टर 9, सेक्टर 10, इस्पात भवन, भिलाई निवास के बाद हमारी सातवी शाखा का आज वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के एमएलए रिकेश सेन ने शुभारंभ किया।
आईसीडब्ल्यूयूसीएस के अध्यक्ष श्री राजागोपालन ने आगे कहा कि आम जनों के जिस सेवा भाव को लेकर पिछले 66 साल पहले सन 1958 में इंडियन काफी हाउस का संचालन प्रारंभ किया गया था आज वह लोगों के जनभावनाओं और उपभोकताओं के विश्वास पर बिल्कुल खरे उतर रही है। लोगों के डिमांड के अनुसार देश के लगभग अधिकांश जिलों में इंडियन काफी हाउस का संचालन किया जा रहा हैं। इंडियन काफी हाउस की काफी, इटली, दोसा,संाभर बडा, सहित साउथ इंडियन, नार्थ इंडियन, चायनिज व्यंजन कॉनिटनेंटल फूड पूरे गुणवत्ता के साथ ये स्वादिष्ट वेज, नानवेज व्यंजन यहां मिलता है। जिसके कारण अन्य होटलो से अधिक लोग इंडियन काफी हाउस में चाय, नाश्ता और खाना खाने के लिए यहां आते है। आईसीडब्ल्यूयूसीएस द्वारा संचालित इंडियन काफी हाउस के कारण हजारों लोगों को शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार अच्छे तनख्वाह प्रदान कर रोजगार देने का कार्य कर रही है। यहां के अन्य काफी हाउस के साथ ही इस नये इंडियन काफी हाउस में भी वाहन पार्किंग की विशेष सुविधा उपलब्ध है, वहीं किटी पार्टी, जन्मदिन पार्टी एवं आउटडोर केटरिंग सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां शिफ्ट के अनुसार जहां तीन मैनेजर नियुक्त किये गये है वहीं लगभग 25 लोगों का स्टाफ की नियुक्ति यहां आने वाले ग्राहकों की सेवा के लिए किया गया है।
इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक जेकब कूरियन, भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के अध्यक्ष एच एस मिश्रा, कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुलचंद साहू, कांग्रेसी नेता गिरीराव, सुनिल चैधरी, प्रवीण गोस्वामी, सरीफ खान,छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार शमशीर सिवानी, लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा, बीएसपी ऑफिसर एसेासएिशन के महा सचिव परविंदर सिंह, उद्योगपति जवाहर गंधोक, भिलाई बीएसपी के कई अधिकारी, भिलाई निवास के प्रबंधक श्री निगम, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण विश्वा, जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, भिलाई नगर निगम के अधिकारी संजय शर्मा
केरल समाज के गणमान्य नागरिक एवं सुपेला सहित भिलाई दुर्ग में स्थित सभी इंडियन काफी हाउस के मैनेजर्स सहित पूरा स्टाफ बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।
000