May 20, 2025

पीएमजीएसवाय (PMGSY) के अधिकारी की नजरअंदाजी का खामियाजा भुगत रहे आदिवासी ग्रामीण।

1001805053.jpg

ग्रामीणों ने पुल निर्माण में किया कार्य पर कई महीने बीतने के बाद भी नही मिला मेहनताना।

PMGSY के अधिकारियों को मीडिया ने कई माह पहले दी थी जानकारी नही हुई कार्यवाही।

नाराज ग्रामीणों ने ठेकेदार की सेंटरिंग प्लेट को रखा अपने कब्जे में।

मामला पीएमजीएसवाय ₹PMGSY) के मोटलागुड़ा से कोट्टागुड़ा सड़क का।

बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) विभाग लगातार सवालों के घेरे में नजर आ रहा है।एक तरफ सड़क निर्माण के दौरान सड़को का एलाइमेन्ट बदलने,अनुपातहीन निर्माण कार्य कर भारी भरकम कमीशन खोरी करते हुए सरकारी राशि को हजम करने की कई खबरे पहले भी प्रकाशित हो चुकी है।

एक बार फिर भोपालपट्टनम क्षेत्र के धनगोल के ग्रामीणों ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती बताते हुए जानकारी दी कि मोटलागुड़ा से कोत्तगुड़ा सड़क पर पुलिया (Bridge) निर्माण का कार्य लगभग दो साल पहले चल रहा था जंहा गांव के कई ग्रामीणों ने कार्य किया लेकिन ठेकेदार गुप्ता कंस्ट्रक्शन ने आज पर्यंत तक उनका भुगतान नहीं किया जिसको लेकर स्वयं भी एंव मीडिया के माध्यम से भी कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है।लेकिन वर्तमान EE सुरेश नागेश ने अब तक ग्रामीणों को उनका मेहनताना मिल सके इस ओर कोई कदम नही उठाया।नाराज ग्रामीणों ने पुलिये के निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा लाये गए सेंटरिंग प्लेट को अपने कब्जे में रखा है।

पूरे मामले को लेकर कुछ महीने पहले भी मीडियाकर्मियों द्वारा विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने इन बेबस आदिवासियों को उनका हक दिलाने की ओर कोई प्रयास नही किया।

You may have missed