November 24, 2024

राजेश्री महन्त जी महाराज ने कराया दर्शन भागवताचार्य को भगवान शिवरीनारायण का

 

*अनिकेत कृष्ण शास्त्री जी का आगमन भिलाई 3 में भागवत कथा कहने के लिए हुआ है*

जांजगीर / महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ ने ब्रजबिहारी धाम नर्मदा तट जबलपुर मध्य प्रदेश से भागवत कथा का वचन करने के लिए छत्तीसगढ़ पधारे हुए श्री अनिकेत कृष्ण शास्त्री जी महाराज को भगवान शिवरीनारायण का दर्शन कराया। श्री शास्त्री जी भागवत कथा का वचन करने के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। वे शिवरीनारायण भगवान का दर्शन करने की इच्छा से यहां पहुंचे, राजेश्री महन्त जी महाराज ने उन्हें भगवान शिवरीनारायण के चरणारविंद में स्थित रोहिणी कुंड, कृष्ण वट, चंद्रचूड़ महादेव तथा भगवान जगदीश स्वामी जी का मठ मंदिर में दर्शन पूजन कराया साथ ही उन्हें शिवरीनारायण के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। उन्हें माता शबरी के जन्म भूमि के संदर्भ में जानकारियां प्रदान की, आचार्य जी ने पूछा कि शिवरीनारायण में भगवान रघुनाथ जी का आगमन हुआ था क्या? इस पर राजेश्री महन्त जी ने उन्हें अवगत कराया कि- भगवान रघुनाथ जी अपने अनुज लक्ष्मण जी सहित माता सीता की खोज करते हुए इस नगर में पधारे थे, यह चारों युग की अति प्राचीन नगरी है। यहां महानदी प्रवाहित होती है जिसे वेद पुराणों में चित्रोत्पला गंगा के नाम से उल्लेखित किया गया है। महानदी में त्रिवेणी संगम है, जोंक नदी, शिवनाथ नदी एवं महानदी के संगम तट पर यह नगर बसा हुआ है। यह मंदिरों का शहर है यहां अनेक मंदिर हैं जिसमें विशेष कर राधा कृष्ण मंदिर, राम जानकी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हनुमान जी का मंदिर विख्यात है। मुख्य दर्शन भगवान शिवरीनारायण का होता है जिसके नाम से यहां माघी पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला लगता है। आचार्य जी ने राजेश्री महन्त जी महाराज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और कहा कि -इस नगर में आकर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई, प्रभु ने जिस भूमि पर पदार्पण किया वहां का दर्शन करने का सौभाग्य हमें मिला। इस अवसर पर मुख्तियार सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, पुरेंद्र सोनी, ठाकुर राजकुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।