November 24, 2024

लोकसभा की तैय्यारी हेतु मध्य ब्लॉक की बैठक संपन्न:*

मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक राजीव भवन दुर्ग में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी समन्वय श्री पदम कोठारी एवं पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजेन्द्र साहू एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल मध्य ब्लॉक के अध्यक्ष अलताफ अहमद की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई। यह बैठक आगामी माह में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में रखी गई थी जिसमें अपने उद्बोधन में श्री अरुण वोरा ने कहा की दुर्ग के कार्यकर्ता बहुत ही मजबूत है और कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और लगन से काम करते हैं निश्चित ही कांग्रेस की एकजुट और लगनता से हम आने वाला लोकसभा चुनाव में दुर्ग में कांग्रेस का परचम लहराएंगे क्योंकि कुछ माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को देख लिया है। आज देश की जनता है महंगाई से त्रस्त है बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान परेशान है इसका जवाब आने वाले लोकसभा में जनता देगी।वहीं लोकसभा समन्वयक पदम कोठारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ता संगठन तैय्यार करें और सेक्टर कमेटी बूथ कमेटी वार्ड कमेटी की बैठक लगातार होनी चाहिए और कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाएं और जिस तरीके से देश और प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार ने जनता के साथ छल कर रही है उसको बताएं और कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करें। बैठक को महामंत्री राजेन्द्र साहू एवं श्री धीरज बाकलीवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन अलताफ अहमद एवं आभार प्रदर्शन अलख नवरंग ने किया।
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री कमल रुंगटा, महेंद्र सेक्सरिया, विमल चंद जैन,पार्षद,भोला महोबिया, श्रद्धा सोनी, नजहत परवीन, हिमेश्वरी निषाद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, पूर्व पार्षद राजकुमार साहू, शकुन ढीमर, राजकुमार वर्मा ,संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, अलख नवरंग, गणेश सोनी, भूपेंद्र सेन ,अशोक मेहरा, जगमोहन ढीमर, मीना मानिकपुरी, सरिता ताम्रकार, प्रीति साहू, खिलेश्वरी देवांगन, मोहम्मद जाकिर शेख ,अमोल जैन, संदीप सोनी, चंद्रशेखर पारख, चंद्रप्रकाश जैन, अनिल देशमुख, राकेश कुमार अग्रवाल, रवि बाकलीवाल, गुंजन अग्रवाल, रामरतन जलतारे, बरसाती मटियारा, पाशी अली, निता कश्यप, संजय ताम्रकार, हितेश सेन, बिंदु राजपूत, रतन निषाद,समय लाल साहू,अली असगर,छोटे लाल यादव, राकेश सिन्हा, नरेंद्र सोनकर,थानेश्वर साहू, ममता गुप्ता रीता गुप्ता, नवाब एजाज चौहान, शेख साबिर सहित भारी संख्या में कांग्रेस अनुपस्थित थे।