भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल ने R260-60E1 रेल प्रोफ़ाइल में बनाया नया रिकॉर्ड
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल ने एक बार फिर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज कर नया रिकॉर्ड हासिल किया है। 260 मीटर रेल पैनल का उत्पादन करने वाली मिल ने, 03 फरवरी, 2024 को R260-60E1 के प्रोफाइल में रिकॉर्ड 3,835 टन (453 ब्लूम) का उत्पादन करके नया “डे रिकॉर्ड” हासिल किया है, जो 19 सितंबर, 2023 को बनाये 3,623 टन (428 ब्लूम) के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पार कर गया है।
जनवरी 2024 के महीने में, यूआरएम ने क्रमशः 11,124 नग रोलिंग, 86,733 टन फिनिश्ड रेल उत्पादन, 82,439 टन प्राइम रेल उत्पादन और 5,184 वेल्डेड रेल पैनल में, अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया है। जो दिसंबर 2023 के पिछले महीने में बनाये गए रिकॉर्ड को पार कर गया है।
इसके अलावा, जनवरी 2024 के महीने के दौरान, यूआरएम ने 0.14 प्रतिशत के साथ न्यूनतम कॉबल्स का अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड हासिल किया है, जो अगस्त 2021 के महीने में 0.24 प्रतिशत के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से बेहतर है। मिल अब जल्द ही रेटेड क्षमता हासिल करने की राह पर है जिससे, भारतीय रेलवे की सभी मांगों को पूरा किया जा सकेगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर यूआरएम की टीम को बधाई दी और टीम को यूआरएम के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु, इसी भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आने वाले वित्तीय वर्षों में, ऐसे कई नए रिकॉर्ड बनाने के लिए उनका उत्साह-वर्धन किया।
इस उपलब्धि पर, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) विभागाध्यक्ष श्री अनीश सेनगुप्ता ने यूआरएम की पूरी मिल बिरादरी को बधाई देते हुए कहा, कि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की उपलब्धि, यूआरएम कर्मियों की निरंतर निगरानी, कड़ी मेहनत और सम्बन्धित विभागों जैसे एसएमएस-3, ट्रैफिक, पीपीसी, आरसीएल, इंस्ट्रुमेंटेशन और इन्कॉस आदि के पूर्ण सहयोग और समर्थन से संभव हुई है।
यूनिवर्सल रेल मिल का मुख्य ग्राहक भारतीय रेलवे है और यूआरएम का लक्ष्य उत्पाद की गुणवत्ता और मात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर 100% ग्राहक संतुष्टि है। उल्लेखनीय है कि यूआरएम और आरएसएम ने मिलकर जनवरी 2024 के महीने में भारतीय रेलवे को 260 मीटर पैनल की 107 रेक भेजी हैं, जो अब तक किसी भी महीने में भेजे गए सबसे अधिक रेक की संख्या है। बीएसपी के यूआरएम में निर्मित 260 मीटर लंबे रेल पैनल देश के रेल नेटवर्क विस्तार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
————-
दिनांक:12.02.2024
7वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह (2023-24) का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में, 7 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 11 फरवरी, 2024 को दोपहर 3.00 बजे से महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में अयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर आफ माइंस इंचार्ज (एम डी आर- भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) श्री पीयूष नारायण शर्मा थे तथा विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर आफ माइंस (सेन्ट्रल जोन – भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ वाय जी काले उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संरक्षक श्री प्रेम प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (रावघाट-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अध्यक्ष श्री समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (खदान-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सह–अध्यक्ष श्री बी के गिरी तथा निदेशक (गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के उपाध्यक्ष श्री विनोद पिल्लई मंचासीन थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संयोजक श्री देवदुर्लभ दाश, उप-खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) श्री दयानंद उपाध्याय तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
अतिथियों के आगमन पर, छत्तीसगढ़ की पारम्परिक आदिवासी नृत्य, गेडी नृत्य एवं राउत नाचा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद, अतिथियों ने महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया और खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह से सम्बंधित शपथ दिलाई गई। सुरक्षा शपथ के प्रतीक के रूप में आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत मुख्य, अतिथि श्री पीयूष नारायण शर्मा द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। जहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
यहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र, सीएसआर, रावघाट, दल्लीराजहरा महिला समाज सहित एनएमडीसी, जिंदल, अदाणी, गोदावरी इस्पात, एसीसी जैसे विभिन्न निजी खदानों के स्टॉल लगाये गए थे। प्रदर्शनी में कुल 17 स्टॉल लगाये गए थे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन ने किया। इसके उपरांत अतिथियों ने समारोह हॉल के लिए प्रस्थान किया।
समापन समारोह के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री पीयूष नारायण शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में, खदान में श्रमिकों के योगदान को सराहते हुए, खान बिरादरी को प्राचीन भारतीय परंपरा में उद्धृत प्रकृति के साथ सामंजस्य की व्यवस्था को आत्मसात कर, समेकित खनन दृष्टिकोण अपनाने और खनन करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने इस सप्ताह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 पर प्रकाशित स्मारिका एवं बनाये गए कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला जिसमें, एस आर जी ग्रुप की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ लोकनृत्यों की एक गुलदस्ता – रंगझांझर एवं राजहरा खदान के कर्मियो द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
श्री देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टाल पुरस्कार, एमईएमसी सप्ताह पुरस्कार ए 1 – श्रेणी, ए 2 – श्रेणी, बी-श्रेणी, सी–श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। साथ ही भेंट स्वरुप अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सचिव श्री सी श्रीकांत महाप्रबंधक (राजहरा यंत्रीकृत खान, लौह अयस्क समूह राजहरा) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
———
दिनांक 12.02.2024
बीएसपी, सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 की करेगा मेजबानी
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, 15 से 17 फरवरी 2024 के मध्य भिलाई में आयोजित “सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24” की मेजबानी करने जा रहा है। इस 3 दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-01, भिलाई में किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात संयंत्र की वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ विभिन्न इस्पात संयंत्रों की कुल 10 टीमें भाग ले रही है। भाग लेने वाली अन्य टीमों में एएसपी और डीएसपी, दुर्गापुर, आईएसपी, बर्नपुर, आरडीसीआईएस, रांची, आरएसपी, राउरकेला, एसएसपी, सेलम, आरआईएनएल, बीएसएल, बोकारो, एसआरयू और सेल-कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की टीम शामिल हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र का खेल, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग इस 3 दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है।
———————-
दिनांक 12.02.2024
शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए आई एण्ड ए जोन के कर्मचारी
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आई एण्ड ए जोन में विगत दिनों शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आई एण्ड ए जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री संत कुमार केसकर ने की।
इस समारोह में अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए सहायक प्रबंधक (इंकास) श्री अर्चित रावत को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। इसी कड़ी में माह अक्टूबर 2023 के लिए मास्टर आॅपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री शिल्पेश भौमिक, नवंबर 2023 के लिए मास्टर आॅपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री विजय शंकर राम तथा दिसंबर 2023 के लिए आॅपरेटर सह तकनीशियन (इंकास) श्री विकास कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (इंकास) श्री रविशंकर, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) सुश्री बी मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री जी के कुन्डु, महाप्रबंधक (इंकास) श्री उदय भकत, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री एस आर जटरेले, उप महाप्रबंधक (इंकास) सुश्री मीना नायक एवं सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) सुश्री गीता उपस्थित रही। उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
समारोह में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक, कार्मिक कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) श्री गिरीश कुमार मढ़रिया तथा आभार प्रदर्शन श्री संतोष कुमार कटहरे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।
——————–