अनायास हुई बारिश से मिल मालिक को हुआ लाखो का नुकसान
भाटापारा:_ मौसम में एका एक आए बदलाव के बाद रविवार की शाम नगर सहित आसपास के।ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी हवा के साथ ओले गिरे,जिससे काफी देर तक जन जीवन अस्त व्यस्त रहा,वही खोखली रोड स्थित एक मिल का छप्पर उड़ने और बारिश का पानी मिल में आने से मिल मालिक को लाखो रूपयो का आर्थिक नुकसान होने की खबर है।
रविवार की दोपहर के बाद शाम के समय मौसम ने करवट बदली और तेज गर्जना आंधी तूफान के बीच जमकर बारिश के साथ साथ ओले गिरने से पूरे शहर सहित आसपास के नजदीकी गांवों में इसका व्यापक असर देखने सुनने को मिला।बेमोसम हुई बारिश से अच्छे अच्छे लोगो को अच्छा खासा नुकसान होने की खबर है तो वही खोखली रोड स्थित एस एस डी पोहा मिल का छप्पर इस भयंकर आंधी को झेल नही पाया और उसके टीन टप्पर भी बगल में जाकर गिर पड़े जिसके फलस्वरूप अनायास हुई बारिश ऊपर से ओले सीधे मिल के अंदर गिरते गए और देखते देखते मिल के अंदर रखा पोहा सहित अन्य सामान पूरी तरह बारिश की भेट चढ़ गया। मौसम की मार से आहत हुए मिल मालिक नरेंद्र पुंशी ने बताया कि उन्हें बेमौसम की बारिश से लगभग 30 लाख से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ है। वही शहर में निचले हिस्सों में बसे लोगो के घरों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।