शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 10 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही
न्यायालय द्वारा चालको से 1 लाख से अधिक अर्थदण्ड से किया दंडित
सड़क सुरक्षा माह का पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आज
भिलाई। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में रात के समय सडक दुर्घटना के प्रमुख कारण ड्रिंक एण्ड ड्राईव में कमी लाने हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस द्वारा दुर्ग जिले के अंतर्गत प्रवेश करने वाले एवं जिले के प्रमुख मार्गो पर देर रात वाहन चलाको की ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक करने पर 10 वाहन चालक जिसमें 4 भारी वाहन चालक 4 कार चालक 2 दो पहिया वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया गया। जप्त वाहनों को 13.02.2024 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा जिस पर न्यायालय वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 वाहन चालको पर 1 लाख 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया साथ ही वाहन चालको का लायसेंस सस्पेंड की कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया। सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एवं वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
इसी प्रकार सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाये जा रहे यातायात जागरूता कार्यक्रम के तहत शासकीय विद्यालय चिखली के स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियम की जानकारी देते हुए स्कूल बैग एवम कम्पास बॉक्स वितरण किया गया साथ ही बच्चो के माध्यम से कहा गया कि वे आज घर जाकर अपने परिजन को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु कहा गया।
सडक सुरक्षा माह के दौरान मरोदा गेट में बीएसपी प्लांट में आने वाले सायकल चालको के कुल-450 सायकल पर रेडियम टेप लगाया गया। रात के समय पीछे से आ रहे वाहन चालको को सायकिल चालक आसानी से दिखाई दे और कोई अप्रिय घटना घटित न हो इस हेतु रेडियम स्टीकर सायकल के पीछे लगाया गया।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आयोजित रंगोली, पेंटिग प्रतिभागियों को ईनाम से एवं इस 01 माह के दौरान यातायात पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया जावेगा जिसका कार्यक्रम 14.02.2024 को प्रात:10.30 बजे एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 भिलाई में आयोजित की गई है।
०००००