May 20, 2024

IND vs ENG : अश्विन की एक गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी, लगी 5 रनों की पेनाल्टी

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. लेकिन, खेल के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन की गलती के चलते भारतीय टीम को 5 रनों की पेनाल्टी भुगतनी पड़ी. असल में, अश्विन और डेब्यूडेंट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे, तभी ऑफ स्पिनर बल्लेबाजी करते हुए पिच के संरक्षित क्षेत्र में दौड़ पड़े, जिसके बाद अंपायर ने भारत पर 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.

Ravindra Jadeja की भी थी गलती

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के 102वें ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन पिच के बीच में दौड़ते नजर आए, जिसके चलते अंपायर ने टीम इंडिया पर पेनाल्टी लगाई. अब आप सोच रहे होंगे कि अंपायर ने बिना वॉर्निंग ऐसा क्यों किया. असल में, जब रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे, तब उनसे भी ये गलती हुई थी और तब उन्हें वॉर्निंग दी गई थी. यही वजह है कि अंपायर ने बिना किसी वॉर्निंग सीधे 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.