November 23, 2024

कथा स्थल पर 11 लौंग लायें लगेगी दिव्य दरबार में अर्जी :- कथा व्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज

 

ज्ञातत्व है कि भिलाई में भिलाई की धरा को पावन और शुद्ध करने दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल ने पहली बार
पाटेश्वर धाम के साधु श्री राम बालक दास जी महाराज के सानिध्य में दिव्य संतो द्वारा संकट मोचन हनुमत महायज्ञ , कथा व दिव्य दरबार का साक्षात्कार करने का भिलाई वासियों को अवसर प्राप्त हो रहा हैं l
अब तक भिलाई वासियों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज को टीवी के माध्यम से देखा और सुना है उसी तर्ज पर कथा व्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने आज सर्व प्रथम दिव्य दरबार एक पत्रकार में माध्यम से एक महिला को बुलाया और उनके माध्यम से एक और पुरूष को बुलाया आश्चर्य की बात ये है कि अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने महिला कीर्ति ठाकुर का नाम व परेशानी पहले से ही लिख कर रखी थी और उस पर्चे को मीडिया के माध्यम से दिखाया इतना ही नही उसके बाद एक पुरूष का नाम शैलेन्द्र कुमार नाम और बिटियां की परेशानी लेकर आयेंगे इसे पहले ही लिखकर रखा था l महाराज अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने बिटियां को 2025 में कष्ट निवारण का आशीर्वाद दिया
परंतु बिटिया को उपाय करने की बात कही l तीसरे व्यक्ति को
महाराज जी ने स्वयं ही बुलाया उनके बारे में पहले से ही लिखा था कि उनके मन मे कोई प्रश्न नही होगा बहुत पूछने पर बेटी की नौकरी की बात पूछेंगे l ये दृश्य देख कर भिलाई वासियों में इस सम्पूर्ण आयोजन और संतो के प्रति विश्वास बड़ गया l
आयोजन समिति के निशु पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि आज प्रातः सर्व प्रथम सांसद विजय बघेल और रजनी विजय बघेल के साथ शहर के अन्य गणमान्य राम भक्तों ने श्री राम बालक दास महाराज व सिद्ध संतो के सानिध्य में 108 कुंडीय महायज्ञ कष्ट निवारण व मनोकामना पूर्ति हेतु आहुति
दी I उसके पश्चात दोपहर 3 बजे कथा स्थल पर विजय बघेल ने अपने प्रियजनों के साथ कथा व्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया और श्री हनुमान जी की आरती कर कथा वाचन प्रारंभ किया l

 

You may have missed