May 16, 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे छत्तीसगढ़

81

रायपुर,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे छत्तीसगढ़,

22 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,

3 मार्च को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का हो सकता है दौरा,

राष्ट्रीय नेता एक क्लस्टर में लेंगे बैठक,

एक मे आम सभा और एक मे बुद्धिजीवियों से करेंगे चर्चा,

रायपुर क्लस्टर में आमसभा कर शाह फूकेंगे चुनावी बिगुल,

बस्तर क्लस्टर की लेंगे बैठक और अंत मे बिलासपुर क्लस्टर में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे शाह,

शाह के दौरे को लेकर तैयार की जा रही हैं रूप रेखा,

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन ने देशभर की लोकसभा को 146 कलस्टरों में बाँटा हैं।