November 23, 2024

शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय कोंडागांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया*

 

कोंडागांव शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 18.02.2024 को डॉ. सी. आर. पटेल प्राचार्य के मार्गदर्शन में भौतिक विभाग के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। भगवान दास चांडक सहायक प्राध्यापक शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर ने डॉ. सी.वी. रमन के जीवन व्यक्तित्व व कृतित्व को विस्तार से समझाया व रमन प्रभाव की उपयोगिता बताया। समलेश पोटाई ने जैव विविधता पर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बड़ रही है जिसका दूष्प्रभाव के कारण धरती गर्म हो रही है, मौसम में बदलवा आ रहा है, ध्रुवों पर बर्फ पिघल रहा है, पादपों पर प्रभाव दिख रहे हैं। पेड़ पौधे व जीव जन्तु धरती के श्रृंगार है। मानव की बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने प्राकृतिक संसाधन कम पड़ने लगा है। संस्था के प्राचार्य ने कहा कि अच्छी मेहनत करके विषय में पकड़ मजबूत कर अच्छे पदों को प्राप्त कर सकते है। भौतिक विज्ञान विद्यार्थियों को नये अवसर उपलब्ध कराता है। लोचन सिंह वर्मा ने विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाली, हर क्षेत्र में विज्ञान ने कदम बढ़ाया है, विकासशील भारत में नये-नये अनुसंधान व शोध कार्य हो रहे है, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का योगदान मानव के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक स्टॉफ व अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may have missed