भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को जन्मदिन की बधाई देने दिन भर लगा रहा लोगों का तांता… हजारों लोगों ने केक कटवाकर व फूलमालाओ और गुलदस्ता भेंटकर देवेन्द्र को दी जन्मदिन की बधाई
किसी ने की उनके उज्जवल भविष्य की कामना तो किसी ने दीर्घायु होने का दिया आशीर्वाद
शवेता मिश्रा और सौरभ मिश्रा ने यादव को बताया विकास पुरूष
अनिमेश त्रिपाठी व रौनक भाटिया ने कहा लाडले विधायक के नेतृत्व क्षमता का
राहुल गांधी भी है कायल
भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी
के बेहद करीबी व भिलाई के लाडले विधायक देवेन्द्र यादव का आज जन्मदिन
उनके समर्थकों व आम जनता ने ढोल नगाडा के साथ पहुंचकर व बडे बडे केक
कटवाकर बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधायक देवेन्द्र को उनको
जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके कार्यालय सेक्टर 5 में सुबह से ही
लोगों का तांता लगा रहा।
देवेन्द्र यादव अपने जन्मदिन की शुरूआत अपने माता का पैर छूकर आशीर्वाद
लेेने के बाद सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेककर की। देवेन्द्र
को बधाई देने, गरियाबंद के जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, पाटन
के युवा नेता दर्शन सिंह, रायपुर, व प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ ही
दुर्ग भिलाई, रायपुर के हजारों लोग सहित कई समाज प्रमुख, खिलाडी, माताएं,
बहने, युवा व कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के लोग सहित हजारों की
संख्या में लोग विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर पांच स्थित कार्यालय
पहुंचकर उनको फूलमालाओं व गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दिये। इस
दौरान सना ब्लड बैंक एंड कम्पोनेट सुपला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
किया जिसमें जोन पांच के अध्यक्ष राजेष चौधरी सहित बडी संख्या में लोगों
ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वालों को उनका फोटो युक्त कप एवं
प्रमाण पत्र प्रदान कर विधायक देवेन्द्र यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर
पर सूरज साहू, हरजिन्दर सिंह व हाईटेक अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों
द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों
लोगों ने बीपी, सूगर, ब्लड एवं अपने अन्य बिमारियों की जांच करवाये।
शिविर में जांच करवाने वालों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
अफवाहों पर विधायक देवेन्द्र यादव ने लगाया विराम, कहा भाजपा में नही
करूंगा प्रवेश, इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए भिलाई विधानसभा के विधायक देवेन्द्र
यादव ने कहा कि मेरे प्रति जो अफवाह फैल रही है कि मैं भाजपा में प्रवेश
करूंगा तो मैं आज आप सबको बता देता हूं कि मैं भाजपा में प्रवेश नही
करूंगा और न ही लोकसभा चुनाव लडंूगा। विधायक यादव ने आगे कहा कि अभी का
दौर बहुत ही संघर्ष का दौर है, हमें काफी संघर्ष करना है, दुर्ग
विधानसभा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, वैशाली नगर एवं भिलाई विधानसभा
क्षेत्र सहित दुर्ग जिले में कांग्रेस को मजबूत करना है। हम विपक्ष में
है, हमें जनता की मुद्दों व जन समस्याओं सहित राज्य व केन्द्र सरकार की
वादा खिलाफी को मुखर होकर उठाना है।
विधायक श्री यादव ने आगे कहा कि देश से भाजपा को उखाडकर लोगों को
कांग्रेस की मुख्य विचारधारा से जोडने का कार्य करूंगा। बुजुर्ग व युवा
साथी समय निकालकर आये, यही मेरे लिए बडा आशीर्वाद है। मेरे जन्मदिन पर
माताएं, बहने, युवा व बुजुर्गों से आज मिले आशीर्वाद से मैं काफी अभिभूत
हूं, मेरे जन्मदिन पर आज मुझे आशीर्वाद देने जितने लोगों आये हैं, मैं उन
सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होनें कहा कि मेरे जैसा युवा आज
भारत जोडो यात्रा में काम कर रहा है,। भिलाई की जनता ने मुझे जो
जिम्मेदारी है, उसे मैं बखूबी निभाउंगा और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस
की जीत के लिए हमारी पूरी टीम जीतोड कर मेहनत करेंगें। सबका स्नेह व
विश्वास बना रहे इस पर काम करूंगा।
इन हस्तियों ने दी विधायक यादव का बधाई:-
भिलाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, रिसाली महापौर शशि
सिन्हा,भिलाई महापौर नीरजपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं शिक्षाविद संजय
ओझा, भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एवं वरिष्ठ पार्षद
लक्ष्मीपति राजू, भिलाई निगम के जोन 2 के अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद
रामानंद मौर्य, जोन 5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी मेंबरों में आदित्य
सिंह,संदीप निरंकारी, केशव चौबे, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष समुीत
पवार, रौनक भाटिया, अनिमेश त्रिपाठी, गुरजिंदर सिंह, मनोज पांडे, गुरलीन
सिंह, हरजिन्दर सिंह, भिलाई की प्रथम महापौर सुश्री नीता लोधी, कांग्रेस
के कोषाध्यक्ष अतुलचंद साहू, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सौरभ
मिश्रा, श्रीमती श्वेता सौरभ मिश्रा, आकाश कन्नौजिया, तरूण कुमार निहाल
उर्फ टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार, श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह,
अजय शिरबावीकर, नरसिंग नाथ, सूरज साहू, संजीव अर्नाल्ड, अफरोज खान,
राजेन्द्र महिलांगे, अज्जू अहमद चौहान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज
पांडेय, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा, आशीष साहू, पार्षद साकेत
चन्द्राकर, विजय प्रताप, मुकेश सिंह, अंकुश जायसवाल, अजय साहू, अशोक
देवांगन, राखी भान्डे, आशा सिंह, ज्ञानू मंत्री, पूर्व पार्षद जोहन
सिन्हा, रोहन अग्रवाल, भास्कर दुबे, शरद मिश्रा, मेंहदी हसन, राजा गिल,
कोला राजू, दुर्गा तांडी, विभोर दुरगरकर, यश राज सिंह, क्रांति भोसले, एस
सहिला बाला पात्रा, हनि,राजेश शर्मा सहित हजारों लोग विधायक देवेन्द्र
यादव को जन्मदिन की बधाई दी।
अनिमेश मिश्रा व रौनक भाटिया ने कहा देवेन्द्र यादव के नेतृत्व क्षमता का
राहुल गांधी भी है कायल
एनएसयूआई के जुझारू नेता अनिमेश मिश्रा एवं रौनक भटिया ने कहा कि
देवेन्द्र यादव हम सबके रोल मॉडल और मार्गदर्शक है। हम लोग उनके नेतृत्व
मेंं ही कांग्रेस और एनएसयूआई को मजबूत बनाने का काम कर रहे है।
देवेन्द्र यादव के कारण भिलाई की पहचान आज पूरे देश में बनी हुई है, उनके
नेतृत्व क्षमता के ही कारण उन्हें हमारे नेता राहुल गांधी के भारत जोडो
यात्रा का कोऑर्डिनेटर बनाया है जिसका उन्होनें बखूबी निर्वहन कर आज
राहुल गांधी के सबसे विशवास पात्र हुए है। उनके नेतृत्व क्षमता का राहुल
जी भी कायल है।
संजय ओझा ने की देवेन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं शिक्षा विद संजय ओझा सेक्टर 5 स्थित विधायक
कार्यालय पहुंचकर देवेन्द्र यादव को गुलदस्ता भेंटकर उनके दीर्घायु होने
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि देवेन्द्र यादव जैसे युवा
और उर्जावान लोगों के कारण कांग्रेस और मजबूत होती है।
श्वेता मिश्रा सौरभ मिश्रा ने विधायक को भेंट की उनके द्वारा कराये गये
विकास कार्यों का विकास मॉडल,
श्रीमती श्वेता सौरभ मिश्रा, सौरभ मिश्रा एवं आकाश कन्नौजिया बडी संख्या
में अपनी युवा टीम के साथ देवेन्द्र यादव द्वारा पिछले पांच सालों में
कराये गये विकास कार्यों को एक केक के आकार में एक बडा सा मॉडल बनवाकर ले
आई और अपने लाडले विधायक को भेंट की। इस विकास मॉडल में विधायक द्वारा
बनवाये गये डोम शेड, बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य कार्यो के साथ ही
देवेन्द्र यादव का फोटो लगाकर विकास पुरूष बडे ही आकार्षक ढंग से बनाया
गया था जिसे विधायक देवेन्द्र यादव देखकर भारी गदगद हुए और इस मॉडल की
जमकर तारीफ की।
श्वेता मिश्रा और सौरभ मिश्रा ने देवेन्द्र को बताया विकास पुरूष
कांग्रेस नेत्री श्रीमती श्वेता सौरभ मिश्रा एवं सौरभ मिश्रा तथा आकाष
कन्नौजिया ने विधायक को जन्मदिन की बधाई देने के बाद हमारे संवाददाता से
चर्चा करते हुए कहा कि जबसे देवेन्द्र यादव महापौर और विधायक बने है तबसे
भिलाई में विकास की गंगा बही है। वे विकास पुरूष है, उनके कारण आज भिलाई
में उत्तरोत्त्र विकास हो रहा है और आने वाले पांच सालों में भी यहां
विकास की गंगा बहेगी।
हरीश सिंह ने अपनी महिला टीम के साथ पहुंचकर देवेन्द्र को दी बधाई
सेक्टर 2 निवासी खाटी कांग्रेसी नेता हरीश सिंह अपनी सेक्टर 2 की दोनो
पार्षदों व बडी संख्या में महिलाओं के साथ विधायक कार्यालय में पहुंचकर
विधायक देवेन्द्र यादव को फूलमालाओं से व गुलदस्ता भेंटकर उनको बधाई दी।