November 23, 2024

बिजली तार चोरो के विरूद्ध थाना पाटन की कार्यवाही

…………………………………………………………………………………………………
 09 पोल में से विद्युत एल्युमिनियम तार लंबाई करीबन 450 मीटर कीमती 34137
रूपये एवं वाहक पिकअप क्रं. सीजी 07 सीए 2444 के अंदर सिढ़ी, एवं घन, के साथ
पकडायें।
 थाना पाटन पुलिस एवं एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही
………………………………………………………………………………………….
पाटन क्षेत्र में हो रहे लगातार बिजली तार चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग, एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री अभिषेक झा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुराग झा के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्रीमान देवांश सिंह रौठार के नेतृत्व में चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुये निरीक्षण राजेन्द्र कुमार यादव, और थाना स्टाफ प्र.आर. 1814, 1048, 133 आर.क्रं. 1632, 561, 1799, 67, 1665, 1663, 638, 885, 1216 एवं सायबर सेल के स्टाफ के साथ मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर संदेही 05 व्यक्ति को वाहन क्रं. सीजी 07 सीए 2444 में बैठे 05 व्यक्तियों को रोकर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने अपना -अपना नाम 1. चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर उम्र 39 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 2. जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव उम्र 30 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 3. नोहर लाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर उम्र 38 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 4. नवीन यादव पिता गोकुल यादव उम्र 21 साल सा.ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 5. लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनक राम निषाद उम्र 21 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 को गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 02.02.2024 के ग्राम आमापेन्ड्री खार रूही जाने वाले रास्ते में 09 पोल के बिजली तार को काटकर चोरी कर तर्रीघाट से अभनपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है जो अपने सहयोगियों के साथ चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों द्वारा सीएसईबी वाहन लिखवाकर दिन में ठेके का कार्यकर शाम में अंदरूनी क्षेत्र के तार चोरी का कार्य किया जाता है। जिससे कही पकडाये जाने पर ठेके का कार्य कर वापस आना बताया जा सके इनके द्वारा आस पास के क्षेत्रो में भी चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 19.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

क्रं0 अप0क्रं0/धारा नाम आरोपी जप्ती
1 अपराध क्रं. 33/2024
धारा 379,34 भादवि, लोक सम्पति नुकसानी निवारण अधि0 की धारा 3, विद्युत अधि0 की धारा 139

1. चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर उम्र 39 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
2. जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव उम्र 30 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
3. नोहर लाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर उम्र 38 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
4. नवीन यादव पिता गोकुल यादव उम्र 21 साल सा.ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
5. लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनक राम निषाद उम्र 21 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थान मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
1. 09 पोल में से विद्युत एल्युमिनियम तार लंबाई करीबन 450 मीटर कीमती 34137 रूपये, वाहन पिकअप सीजी 07 सीए 2444

You may have missed