November 23, 2024

अब आम आदमी की पहुंच में होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, फाइल बनकर हुई तैयार

एक बार फिर देश को प्रदुषणमुक्त बनाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की निर्भरता न के बराबर होने वाली है. हाल ही ईवी वाहन बनाने वाली दो बड़ी कंपनीज ने वाहनों की कीमतों में लाखों रुपए की राहत खऱीदारों को दी है. बताया जा रहा है कि सरकार भी सब्सिडी का प्रावधान कर सकती है. जिसके बाद ईलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल-डीजल वाहनों से भी सस्ती हो जाएंगी. ईवी में सबसे ज्यादा कीमतें बैटरी की होती है. हाल ही में लिथियम से बनी बैटरी के दामों में कटौती की गई है. जिसका असर वाहनों की कीमतों में देखने को मिल रहा है. यदि सरकार कुछ सब्सिडी भी दे देगी तो ईवी कारें आम आदमी के बजट में ही आ जाएंगी.