November 23, 2024

संस्कार भारती के संस्थापक संगठन मंत्री कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी के स्मृति में 6 दिवसीय द्वितीय अखिल भारतीय बहुभाषी नाट्य महोत्सव

संस्कार भारती के संस्थापक संगठन मंत्री कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी के स्मृति में 6 दिवसीय द्वितीय अखिल भारतीय बहुभाषी नाट्य महोत्सव संस्कार भारती एवं अप स्टेज आर्ट ग्रुप दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 फरवरी से 26 फरवरी तक कला मंदिर सीविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जा रहा है | ज्ञात हो कि संस्कार भारती संस्था समय समय पर नौ कला विधा के क्षेत्र के कलाकारों के प्रोत्साहन व उन्हें मंच देने के लिए अग्रसर रहती है |
समारोह में देश के विभिन्न भाषाओ के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा नाटकों का मंचन किया जाएगा |
जिसमे प्रमुख रूप से भोजपुरी भाषा में गंगा स्नान ,मलयाली भाषा में अरन्यपर्वम, बंगाली में नील प्रितेर फूल,हिंदी में सम्राट अशोक छत्तीसगढ़ी भाषा में दसमत तथा मराठी में अनादी मी अनंत मी (वीर सावरकर की गाथा) का मंचन किया जायेगा |
उद्धाटन कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री रामविचार नेताम (आदिम जाती कल्याण मंत्री ,छतीसगढ़ शासन ),कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विजय बघेल (सांसद ,दुर्ग लोकसभा ), विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध नाट्यकर्मी श्री रविशंकर खरे जी एवं अजय मलकानी जी उपस्थित रहेंगे |
उपरोक्त जानकारी संस्था के महामंत्री हेमंत सगदेव ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है |

You may have missed