May 18, 2024

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के कोर कमेटी की बैठक संघ कार्यालय सेक्टर 6 में

महामंत्री चन्ना केशवलू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभिन्न कर्मचारी हितैषी समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें ,वेज रिवीजन के 39 महीने एरियर्स एवं,लंबित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, प्रमोशन पालिसी में सुधार,भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न कामर्शियल विभागों में वर्षों से पदस्थ सभी कर्मचारियों का रोटेशन हो ,एच एस एल टी ठेका श्रमिकों के लंबित मुदो का शीघ्र निराकरण, ठेका श्रमिकों का लगातार सुरक्षा की अनदेखी से लगातार दुर्घटना एवं शोषण पर रोक लगाया जाय सेक्टर 09 अस्पताल ए टी एम के सामने का गेट बंद होने के कारण मरीज़ों को अस्पताल आने जाने में परेशानी की जानकारी मिलने पर प्रबन्धन से गेट खोले जाने की मांग की गई जिस पर प्रबंधन द्वारा शीघ्र गेट खोले जाने का आश्वासन दिया गया उपरोक्त सभी विषयों पर प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण के प्रयास का निर्णय लिया गया
बैठक के पश्चात यूनियन प्रतिनिधिमंडल में चन्ना केशवलू महामन्त्री,रविशंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,हरीशंकर चतुर्वेदी,गौरव कुमार,भूपेन्द्र बंजारे,संजय प्रताप सिंह,जोगिंदर कुमार,रवि चौधरी कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा ,विनोद उपाध्याय,शारदा गुप्ता,मृगेंद्र कुमार,अनिल गजभिये,सचिव वेंकट रमैया,नवनीत हरदेल,संजय कुमार साकुरे,नागराजू,प्रशांत कुमार, राकेश उपाध्यक्ष,पूरन लाल साहू,निकिल सोनी ,आर के सोनी ,प्रकाश अग्रवाल,राजेंद्र सिंह ठाकुर,मारूति बल,उपस्थित रहे ।