पुरूष ने किया महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन…जानें पूरा मामला
मामला छत्तीसगढ़ पेंड्रा से है जहा महतारी वंदन योजना के तहत जब अधिकारी कर्मचारी भरवा तो रहे थे महतारियों से इस योजना का फार्म पर तिलोरा गांव में एक आवेदन ऐसा आया जोकि किसी महतारी का नहीं बल्कि पुरूष का था। दरअसल गांव के रहने वाले कमल सिंह कंवर ने महतारी वंदन योजना के लिये जब आवेदन दिया तो पहले तो लोगों ने समझाया कि ये आवेदन नहीं लिया जा सकता पर कमल सिंह की जिद के आगे स्थानीय कर्मचारियों को तो आवेदन लेना पड़ा। कमल सिंह का दावा था कि उसके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का राशन कार्ड भी महिला के नहीं होने के कारण मुखिया के रूप में उसके नाम पर ही राशन कार्ड भी है तो ऐसे में महतारी वंदन योजना का लाभ उसको मिलना चाहिये। कमलसिंह का यह भी दावा है कि यदि घर में कोई महिला होती तो उसको इस योजना का लाभ मिलता ही ऐसे में इस योजना का लाभ अब उसको मिलना चाहिये।