108 श्री विद्यासागर महाराज जी के सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन
परमपूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज जी के सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन सिविक सेंटर भिलाई में
भिलाई। अध्यात्म सरोवर के राजहंस, श्रमण संस्कृति के महासूर्य, जैनधर्म के सर्वोच्च महासाधक, धर्मरथ के महारथी, मूकमाटी महाकाव्य के रचियता, हथकरघा, गौशाला, प्रतिभास्थली एवं अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अनेकानेक तीर्थों के प्रणेता एवं निर्देशक, राष्ट्र हित चिंतक, अयोध्या के राम मंदिर एवं नई शिक्षा नीति, राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, अनेक प्रदेशों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं अनेक जनप्रतिनिधियों, विद्वानों एवं शोधकर्ताओं के मार्गदर्शक, संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का समता पूर्वक समाधिमरण दिनांक 17 एवं 18 फरवरी की मध्य रात्रि 2:35 मिनट में चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में हो गया है। छत्तीसगढ़ की धरा धन्य हो गई की ऐसे युगपुरूष का परायण इस धरा पर हुआ जो युग युगांतर तक याद किया जावेगा।
आचार्यश्री के ब्रम्हलीन होने पर सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन सकल जैन समाज भिलाई के तत्वाधान में सिविक सेंटर कार पार्किंग स्थल में दिनांक 25 फ रवरी 2024 दिन रविवार को संध्या 6:30 बजे से किया जा रहा है। इस आयोजन में दुर्ग भिलाई के सांसद जी, समस्त विधायकगण जी, समस्त महापौर जी, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण जी, जिला प्रशासन, नगर प्रशासन विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र को आमंत्रित किया गया है। साथ ही भिलाई नगर सेक्टर एरिया क्षेत्र, नेहरूनगर, वैशालीनगर, रिसाली, रुआबांधा, पावर हाउस, चरोदा के सर्वधर्म एवं संस्थाओं के समस्त धर्मगुरूओं, पदाधिकारियों, समस्त सदस्यों, ऑफिसर एसोसिएशन, व्यापारी संघ, सियान सदन, वरिष्ठ नागरिक संघ, सीए एसोसिएशन आदि आदि संस्थाओं के समस्त सदस्यों को विनयांजलि सभा में सादर आमंत्रित किया गया है।
अत: भिलाई दुर्ग के समस्त सम्मानीय नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 25 तारीख को संध्या 6:30 बजे कार पार्किंग स्थल, सिविक सेंटर में गरिमामयी उपस्थिति देकर एक दीपक आचार्य भगवन के चरणों में समर्पित करते हुये अपनी भावभीनी विनयांजलि अर्पित करें।
उपरोक्त जानकारी सकल जैन समाज में आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल एवं संयोजक प्रशांत जैन, संयोजक क्षितिज जैन, प्रशासनिक प्रभारी भागचंद जैन ने देते हुए बताया कि आयोजन समिति के प्रमुख संयोजकगण राजीव जैन जैनको, प्रभात जैन, अरविंद जैन, कमलेश विनायके एवं निशांत जैन, पीयूष छाबड़ा, सचिन जैन, अंकित जैन, श्रीकांत जैन, ज्ञानचंद बाकलीवाल, सिंपी जैन, संजीव जैन, अशोक पहाडिय़ा, संजीव कासलीवाल, अनुपम जैन, राजेश जैन, विनोद माटे, प्रशांत मोनिका जैन, सुलभ जैन, संतोष जैन, रितेश जैन, परेश जैन, हर्षित जैन, भारत गोधा, आलोक बडज़ात्या, प्रखर जैन आदि कार्यकर्तागण कार्यक्रम के सहयोग में लगे हुए है।