November 23, 2024

भिलाई की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार :- विजय बघेल

 

संस्कार धानी भिलाई में सम्पन्न हुये मनोकामना पुर्ति
संकट मोचन 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ व कथा जिसमे सुबह 9 बने से 1 बजे तक यज्ञ स्थल में बने 108 कुंड में सांसद विजय बघेल सपरिवार अपने क्षेत्र के सभी
राम भक्तों संघ इस हनुमत महायज्ञ में आहुति दी उसके पश्चात नर्मदा तट से आये ब्रिज बिहारी अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने भिलाई में 4 दिनों तक श्री राम कथा व दिव्य दरबार के माध्यम से भक्तों में कष्ट का निवारण किया l
आयोजन के अंतिम दो दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा ने भिलाई की धरा को अपने सुमधुर वाणी व श्री राम कथा से पवित्र कर दिया l इस सनातनी आयोजन में भिलाई के सभी भक्तगण संध्या की महाआरती की बाट जोहते थे यह भस्म महाआरती उज्जैन की महाआरती की तर्ज पर होती थी इस समय मंत्रो की गूंज से भिलाई का सम्पूर्ण क्षेत्र देवों की नगरी सा प्रतीत होता था l सांसद विजय बघेल इस सफल आयोजन का पूरा श्रेय भिलाई की जनता और अपने लोकसभा के सभी कार्यकर्ताओं को दिया
जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने दिन और रात में फर्क किये बगैर काम किया साथ ही दुर्ग सांसद ने दुर्ग कलेक्टर को ,सभी मीडिया कर्मियों को ,पुलिस विभाग को , भिलाई स्टील प्लांट को ,भिलाई व रिसाली नगर निगम को , स्वास्थ्य विभाग व कथा स्थल में सुविधाएं दे रहे सभी अस्पताल को धन्यवाद ज्ञापित किया है l