November 22, 2024

बंगाल 1947 में गोपी बहू के साथ पंडित के भूमिका में दिखेंगे सुमन

शील …….. इस्पात नगरी भिलाई में पले बढ़े गदर फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर तथा नानी तेरी मोरनी जैसे फिल्म बनाकर कई राष्ट्रीय अवार्ड पा चुके डायरेक्टर एवं लेखक आकाशादित्य लामा की वर्तमान में बंगाल के बटवारा पर केन्द्रित हिन्दी मूवी फिल्म बंगाल 1947 सिनेमा टॉकीज में मार्च माह 2024 में प्रदर्शन होने से पहले ही बंगाल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कोलकाता के लिए चयन किया गया है । यह फिल्म सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोलकाता में प्रदर्शित की गई । जिसमें उपस्थित सिनेमा प्रेमियों ने फिल्म एवं अभिनय किए गए कलाकारों की सराहना की गई । यह फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर पखांजुर ,कवर्धा, खेड़ागढ़, गंडई राजबाड़ा सहित विभिन्न स्थलों में फिल्माई गई और छत्तीसगढ़ से ही ज्यादातर स्थानीय कलाकारों को लेकर बनाई गई हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अंकुर अरवम, सुरभी श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, लगान फिल्म में कचरा के भूमिका निभाने वाले आदित्य लखिया के अलावा गंडई राजबाड़ा में हुए शुटिंग के दृश्य में टीवी सीरियल गोपी बहू किरदार में प्रचलित अभिनेत्री देवलिना भट्टाचार्य एवं आसाम की उभरती नायिका श्रद्धा क्षत्रिय के साथ भिलाई नगर से ही उनके सहपाठी सामाजिक कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील मुख्य पण्डित अभिनेता के भूमिका में नजर आएंगे और साथ में भिलाई के ही अजय कुमार, राजु गुप्ता , श्रवण गुप्ता, देवेश भी दिखेंगे ।