खीर खिलाकर हुआ *न्योता भोजन* का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना *न्योता भोजन* जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से या किसी शुभ अवसर जैसे- सगाई,शादी, जन्मदिवस इत्यादि होने पर शासकीय विद्यालय के बच्चों को न्योता भोजन के रूप में फल, मिठाई, बिस्कुट या कोई भी प्रकार का भोजन जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हो विद्यालय में आकर बच्चो को खिला सकता है। इसी परिपेक्ष में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुंदा, विकासखंड-धमधा, जिला-दुर्ग में भी पालक श्रीमती नागेश्वरी कुर्रे ने खीर खिलाकर न्योता भोजन का शुभारंभ विद्यालय के 109 बच्चो को खीर खिलाकर किया।
जिसमें संस्था की प्रधानपाठिका श्रीमती निरूपा साहू, शिक्षिका श्रीमती उर्मिला ठाकुर, विजया श्रीवास, उर्मिला वर्मा, शीतल चौहान एवं शिक्षक श्री त्रिलोक चंद चौधरी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों ने समस्त ग्रामीणो एवं पलको को विद्यालय आकर बच्चों को न्योता भोजन कराने की अपील की।