April 11, 2025

संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, CM विष्णु ने ममता से की न्याय की अपील

125

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। सीएम ने न्याय की अपील करते हुए ममता बनर्जी से माताओं-बहनों की सुरक्षा की मांग की है। वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई व राजनीतिक संरक्षण बंद करने की भी अपील की है।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिलों ने माताओं-बहनों के साथ अन्याय की जो घटनाएँ हो रही है। ऐसी घटनाओं को हृदयविदारक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से मन को पीड़ा पहुंचती है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनाए शर्मनाक है।
वारदात में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर रहा हूं। आशा है ममता जी इस पत्र पर संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के प्रति न्याय करेंगी।