May 5, 2024

सेवा सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन के लिए 01 मार्च 2024 से रू.30 लाख का बीमा


स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कार्मिकों की एक कल्याणकारी संस्था हैं। सेवा द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाता रहा हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20 फरवरी 2024 को सम्पन्न सेवा शासीनिकाय की विशेष बैठक में सेवा सदस्यों के दुर्घटनाजनित निधन के सामूहिक बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु बीमा कंपनी United India Insurance Co.Ltd. से दिनांक 01 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 (एक वर्ष) की अवधि के लिए बीमा कराने का निर्णय लिया गया हैं। बीमा प्रीमियम रू. 2384/- प्रति सेवा सदस्य, (GST सहित) बीमा कवरेज Rs.30 लाख (सुनिश्चित राशि) होगी| सेवा सदस्यों की बीमा प्रीमियम की राशि एक किश्त में फरवरी 2024 पेड इन मार्च 2024 के वेतन से कटौती किया जायेगा।
GPAIS बीमा पॉलिसी की अवधि दिनांक 01 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सेवा सदस्य पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित रहेगें। इस सामूहिक बीमा GPAIS में पालिसी सदस्य के दुर्घटनाजनित निधन के अलावा स्थाई पूर्ण अपंगता (Permanent total disablement -PTD) होने पर पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार बीमा राशि देय होगा।
दुर्घटनाजनित निधन की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटों के भीतर निम्नलिखित ई-मेल में सूचित किया जाना हैः- bhawanachandwani@uiic.co.in इसके अलावा संबंधित कार्मिक कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सेवा कार्यालय में 48 घंटे के अंदर सूचित किया जाना अनिवार्य हैं।
GPAIS बीमा के अंतर्गत सदस्य द्वारा अपने सी.पी.एफ. (CPF) में किये गये घोषणा के अनुसार इस योजना का नामिनी रहेगा।
बीमा पॉलिसी के संबंध में जानकारी एवं बीमित सेवा सदस्यों की सूची कर्मचारी सेवाएं के अंर्तगत सेवा (SEWA) के वेबपेज पर प्रदर्शित की जावेगी। इसके अलावा यह परिपत्र भिलाई इस्पात संयंत्र के वेबपेज में भी देखा जा सकता हैं।
—————
दिनांक 27.02.2024
बीएसपी द्वारा ग्राम दनिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी क्रम में 27 फरवरी 2024 को आदर्श इस्पात ग्राम दनिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
दनिया में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 70 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डाॅ सीमा वर्मा, फार्मासिस्ट श्री खिलावन कुंभकार, शुगर एवम बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती फिरोजा जोसेफ व पंजीयनकर्ता श्री शम्भू दयाल तथा विभाग की ओर से श्री बुधेलाल उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
—————-
दिनांक 27.02.2024
माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर सुपेला चौक मस्जिद रोड से अवैध कब्जेधारियों को हटाया गया
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग तथा भट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 27 फरवरी 2024 को मस्जिद रोड, जे पी चौक से लेकर भिलाई विद्यालय चैक (रोड नंबर-03) में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
इन अवैध कब्जाधारियों द्वारा सड़क पर बांस बल्ली से घेराव कर दुकान लगाया जाता था, जिसके कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो जा रही थी। इसका संबंधित क्षेत्र के नागरिकों द्वारा निरंतर शिकायत भी किया जा रहा था।
सुपेला चौक में डेरा बनाकर रह रहे सभी खानाबदोश बंजारों को भी हटाया गया। इसके अलावा कुछ अनाधिकृत व्यावसायियों द्वारा लगाए गए 100 से अधिक कपड़े की दुकानों तथा चश्मा व बेल्टवालों की दुकानों को हटाया गया। इनके बांस बल्ली से निर्मित इनके अस्थाई दुकानों को तोड़कर, बास बल्ली जप्त किया गया। आज की गई कार्यवाही के तहत महिला पेट्रोल पंप के बगल से लेकर सतनाम भवन तक अवैध निर्माण को हटाया गया।
कार्यवाही के दौरान भट्टी थाना पुलिस, टी आई श्री विपिन रंगारी, प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस सहित महिला व पुरुष प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे। जेसीबी की सहायता से अवैध कब्जों को हटाया गया। इन अवैध कब्जेधारियों, ठेले, खोमचा वालो के विरुद्ध कार्यवाही माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर किया गया। अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दो-तीन दिनों से सिविक सेंटर में भी अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। सिविक सेंटर में फास्ट फूड सेंटरों, पंडित चाय सहित अन्य सभी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
—————-

You may have missed