November 22, 2024

10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए यहाँ निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना ने विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती के जरिए निफ्ट पटना में असिस्टेंट, मशीन मैकेनिक, असिस्टें (फाइनेंस), असिस्टेंट (वॉर्डेन), स्टेनोग्राफर, नर्स, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट एं लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. निफ्ट पटना भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है एवं कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. निफ्ट भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 27 मार्च 2024 तक है. निफ्ट पटना भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क ₹590 है. कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क एनआईएफटी पटना में डिमांड ड्राफ्ट में जमा करना होगा.

चयन प्रक्रिया:-
उपरोक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा और कौशल / योग्यता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जोकि लिखित-परीक्षा और कौशल-परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन:-
निफ्ट पटना भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन पत्र डाउनलोड कर, निर्धारित प्रारूप में उसे भरना होगा और इस पते पर भेजना होगा-
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, निफ्ट कैंपस, मीठापुर फार्म, पटना – 800001, बिहार
ध्यान दें कि लिफाफे पर “__________________________ के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदन पत्र के साथ आयु/शैक्षिक योग्यता/जाति/अनुभव आदि के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त भर्ती की अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन चेक करें.