November 24, 2024

अधूरे वेतन समझौता को पूरा करने और ट्रांसफर हुए कर्मचारियों को भिलाई वापस लाने केन्द्रीय एवं स्थानीय मुद्दे पर बीएमएस 6 मार्च को बोरिया गेट में सांकेतिक हड़ताल करेगा ।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यसमिति एवं सदस्यों की बैठक गुरुवार 1 बजे दोपहर यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 में हुई जिसमें सदस्यों द्वारा अधूरे वेतन समझौता को पूर्ण करवाने और वेतन समझौता के लिए आंदोलन में शामिल दो कर्मचारियों को भिलाई वापस स्थानांतरित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा लगातार यूनियन सदस्यों के समक्ष मांग रखी जाती है जिसकी जानकारी सभी को दी गई एवं केंद्रीय एवं स्थानीय मुद्दे जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 मार्च को अधूरा वेतन समझौता पूर्ण करवाने एवं एचएसएलटी कर्मचारियों की मांगों के निराकरण करने एवं ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर बोरिया गेट के सामने सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक विशाल प्रदर्शन कर पैम्फलेट वितरण किया जायेगा ।कर्मचारियों की भावनाओं से उच्च प्रबंधन को अवगत कराया जाएगा जिससे 11 मार्च को दिल्ली में होने वाली एन जे सी एस की बैठक मे निर्णय हो सके, सदस्यों द्वारा अपने -अपने विभागों की कर्मचारियों से संबंधित समस्याएं बताई गई जिसे यूनियन द्वारा उच्च प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान करवाया जाएगा ,फ़ेस रींडिग अंटेडेनस पर रोक लगाने,सेवा का चुनाव कराये जाने ,टाउनशिप में दो बार पानी देने, कामरशियल वाहनों के लिए अलग से गेट रखा जाये,फ़ेस्टिवल इनकेशमेंट पुन प्रारम्भ किया जाए,टाउनशिप में आवास के मेंटेनेंस एवं सेक्टर 9 हासपिटल में दवाओं की कमी को पूरा करने कर्मचारियों से संबंधित विषय उठाया गया सदस्यों द्वारा बताया गया कि टाउनशिप के मकान की कंप्लेंट करने पर उसके निराकरण के लिए वर्षों लग जाते हैं जिसके कारण कर्मचारियों का ध्यान कार्य स्थल पर भी घर की ओर रहता है छोटे-छोटे विषयों के लिए उन्हें मेंटेनेंस ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं नए क्वार्टर अलॉटमेंट कराने पर इसका मेंटेनेंस करने में कई महीने लग जाते हैं नया अलॉटमेंट करने पर मेंटेनेंस का कार्य कर्मचारियों की मांग के अनुसार न कर विभाग अपनी सुविधा से मेंटेनेंस कार्य करते है इस पर मुख्य महाप्रबंधक के समक्ष टाउनशिप मेंटेनेंस विषय को रखा जाएगा और जल्द मेंटेनेंस करवाने की कार्य प्रणाली विकसित करने की मांग की जाएगी साथ ही टाउनशिप को अवैध कब्जा मुक्त बनाने हेतु यूनियन लगातार प्रयास जारी रखेगी पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि बोरिया गेट पर अव्यवस्थित ट्रक खड़े होने से कर्मचारियों को ड्यूटी आने जाने के समय गेट के अंदर आने-जाने में बहुत परेशानी होती है और दुर्घटना का भी डर बना रहता है ,कर्मचारियों के ड्यूटी जाते एवं आते समय मेनगेट एवं बोरिया गेट में अतिरिक्त गेट खोले जाने इन सभी विषयों को लेकर सेल चेयरमैन और डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, उमेश मिश्रा,संजय प्रताप सिंह,जोगेंद्र कुमार , अनिल गजभिये ,भूपेन्द्र बंजारे उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा ,सन्नी ईपपन,विनोद उपाध्याय ,शारदा गुप्ता ,डिल्ली राव ,मृगेंद्र कुमार सचिव वेंकट रमैया, संजय साकुरे, अरविंद सिंह,राकेश उपाध्यक्ष,पूरन लाल साहू, घनशयाम साहू,सुधीर गडेवाल,अशोक कुमार,नरोत्तम बारले, संतोष पराशर,उपस्थित थे ।