वन मंत्री केदार कश्यप ने तुरठा के ग्रामीणों की विधुत की समस्या को किया दूर
नवीन ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर , ग्रामीणों ने वन मंत्री की जमकर तारीफ
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के तुरठा ग्राम पंचायत में 15 दिनों से विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामीण अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर थे । इस परेशानी को देखते हुए गांव के भाजयुमो कार्यकर्ता ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन को जानकारी दी जिसके बाद भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने वन मंत्री व स्थानीय विधायक केदार कश्यप को तुरठा ग्राम पंचायत में 15 दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित होने के परेशानी से अवगत कराया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने विधुत विभाग को
तुरठा ग्राम पंचायत में नवीन ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए । वन मंत्री केदार कश्यप की पहल पर 15 दिनों से विधुत आपूर्ति की समस्या से ग्रामीणों को निजाद मिला और ग्रामीणों ने अपने स्थानीय विधायक व वनमंत्री केदार कश्यप की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विधायक हमारी समयाओ को दूर कर हमे राहत पहुंचाने का काम किया है ।