मार्च में सिर्फ 16 दिन खुलेंगे बैंक. देखें छुट्टियों की लेटेस्ट लिस्ट
मार्च के माह को फाइनेंशियल माह कहा जाता है. इसलिए इस माह बैंक कर्मचारियों पर काम का बोझ भी बढ़ जाता है. आपको बता दें कि मार्च माह में सिर्फ 16 दिन ही बैंक खुलेंगे. यानि पूरे 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि इन 14 छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. आपको बता दें कि यदि मार्च में आप को बैंक संबंधी काम प्लान कर रहे हैं तो कृप्या छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही प्लान करें. अन्यथा काम फंस सकता है. हालांकि आधुनिक युग में बैंक संबंधी सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी दर्जनों ऐसे काम हैं जिन्हें बिना ब्रांच जाए
क्षेत्रवार होती हैं बैंक छुट्टियां
आपको बता दें कि मार्च में महाशिव रात्रि के साथ ही होली का प्रमुख त्योहार भी पड़ रहा है. जिसके चलते कई छुट्टियां ऐसी हैं जो पूरे देश में मान्य होंगी. हालांकि बैंक की ज्यादातर छुट्टियां क्षेत्र के हिसाब से होती है. जिसका उसी राज्य में असर होता है. जो त्योहार जिस राज्य के लिए प्रमुखता से मनाया जाता है. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. यदि साप्ताहिक छुट्टियों को भी शामिल कर दिया जाए तो 14 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं..
मार्च 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:
3 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
9 मार्च 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
31 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
मार्च माह में त्योहारी छुट्टियां
1 मार्च 2024: चापचार कुट के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च 2024: महाशिवरात्रि/शिवरात्रि के दिन त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
22 मार्च 2024: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.
25 मार्च 2024: होली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
27 मार्च 2024: मार्च को होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.