November 23, 2024

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने बेमेतरा जिले का भ्रमण के दौरान लिया जायजा।*

 

 

*▪️ जिला बेमेतरा में थाना परपोड़ी , पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर एवम थाना साजा एवम थान खमरिया का किया आकस्मिक निरीक्षण।*

*▪️ मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।*

*▪️ अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश।*

*▪️ सायबर प्रहरी एवं त्रिनयन एप के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।*

दिनांक 01.03.2024 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) ने जिला बेमेतरा में थाना परपोड़ी , पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर एवम थाना साजा एवम थान खमरिया का पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियो व जवानो को मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियो व जवानो को आमजन/ महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली – मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तथा थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया।

त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस है जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू , रक्षित निरीक्षक बेमेतरा श्री मनीष राजपूत, थाना प्रभारी साजा श्री राज कुमार साहू , थाना प्रभारी थानखमरिया श्री राकेश साहु, थाना परपोडी श्री ओमकार साहू एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed