दिल्ली में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये… केजरीवाल सरकार का बजट में बड़ा ऐलान
नई दिल्ली. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. आतिशी ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत यह सम्मान राशि दी जाएगी.
आतिशी मार्लेना ने यह ऐलान करते हुए कहा, ‘रामराज्य का अगला सिद्धांत महिला सुरक्षा है. एक महिला होने के नाते मुझे गर्व है कि महिलाओं की जरूरतों को सबसे आगे रखा है. बिजली-पानी का बिल, मोहल्ला क्लिनिक हो, या बुजुर्ग माताओं को तीर्थ पर भेजना हो… 2014 और 2024 तुलना में महिलाओं को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश की है.’
उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9 लाख से ज्यादा लड़कियां पढ़ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों के पढ़ने वाली 933 लड़कियों ने NEET और 123 लड़कियों ने JEE की परीक्षा पास की है.’