November 24, 2024

भिलाई में पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत किया गया घर-घर सर्वेक्षण एवं टीकाकरण

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस रविवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के नगरीय क्षेत्र में नगर सेवाएं, जन स्वास्थ विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे दिवस 04 मार्च, 2024 को कुल 12336 घरों में दस्तक दिया गया एवं 2086 बच्चों का टीकाकृत किया गया। घर घर सर्वेक्षण एवं टीकाकरण का यह अभियान कल दिनांक 05 मार्च, 2024 को भी जारी रहेगा।
इस त्रियदिवासीय टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन टाउनशिप में 74 बूथ एवं 4 मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया गया। यह अभियान नर्सिंग महाविद्यालय भिलाई, महतारी सेवा संस्था रुआबांधा एवं अल्टरनेटिव मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराये गए स्वयंसेवकों के माध्यम से चलाया गया। प्रथम दिवस 4223 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के आगामी दो दिवसों में टाउनशिप के प्रत्येक आवास पर दस्तक देकर छुटे हुए बच्चों को टिकाकृत किया जा रहा है। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, अभियान के अवलोकन के लिए उपस्थित थी।
भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में कुल 73 बूथों के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे दिवस 04 मार्च, 2024 को टाउनशिप में जन स्वास्थ विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत, कुल 12336 घरों में दस्तक दिया गया एवं 2086 बच्चों का टीकाकृत किया गया। नर्सिंग महाविद्यालय, भिलाई, महतारी सेवा संस्था रुआबांधा, एवं अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज द्वारा उपलब्ध कराये गए स्वयंसेवकों के माध्यम से संचालित इस अभियान में लगभग 300 लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
ज्ञात हो, इस्पात नगरी, भिलाई में राष्ट्रीय पल्स पोलियों के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 3 मार्च, 2024 को सेक्टर 9 चौक में स्थापित पल्स पोलियों सेंटर में किया गया था। इस अवसर पर दुर्ग के माननीय सांसद श्री विजय बघेल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रवींद्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी तथा डॉ कौशलेंद्र ठाकुर ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाकर इस राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत की। साथ ही इस दौरान डॉ. एन. एस. ठाकुर (प्रभारी पल्स पोलियो अभियान) एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सकों सहित जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 के चिकित्सक समेत अन्य मेडिकल स्टॉफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। पल्स पोलियो का टीका टाउनशिप के सभी बीएसपी स्कूलों में 0-5 वर्षों के बच्चों को नि:शुल्क पिलाया जाएगा।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अर्थात पल्स पोलियो अभियान का आयोजन, राज्य में 3 से 5 मार्च, 2024 तक किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे एवं तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
———–

You may have missed