November 24, 2024

राम हमारे दुश्मन हैं’, DMK नेता ए राजा ने दिया विवादित बयान, भड़की भाजपा

तमिलनाडु में डीएमके नेता ए. राजा के एक बयान पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने  इसकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने  “भारत के विभाजन का आह्वान किया था और भगवान राम का मजाक उड़ाया था।बीजेपी का आरोप है कि, ए राजा ने भारत देश के साथ ही भगवान राम और हनुमान जी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं। रविशंकर प्रसाद ने ए के इस बयान को लेकर कहा कि ये माओवादी सोच है। इस तरह की बयानबाजी करना इंडी गठबंधन का पॉलिटिकल एजेंडा बन गया है।डीएमके नेता ए राजा के वायरल हो रहे वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, अगर आप कहेंगे कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय तो हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं। उन्होंने कहा कि मुझे रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है। राजा ने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे को घृणास्पद बताया।

 

You may have missed