November 24, 2024

युवक ने एसपी ऑफिस में खुद को लगाई आग, वाहन के विवाद में प्राथमिकी न लिखे जाने से था नाराज

शाहजहांपुर। वाहन के विवाद में प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज युवक ने मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस में स्वयं को आग लगा ली। उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसके दोनों पैर जल गए हैं। जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कांट के सेहरान मुहल्ला निवासी ताहिर अली ने शहर के चिनौर निवासी उमेश तिवारी के पास अपनी दो कार किराये पर लगाई थीं। उमेश ने जुलाई 2023 से ताहिर को किराया देना बंद कर दिया। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन उसके बाद अभद्रता करने लगा। जब कारें हटाने के लिए तो भगा दिया।

16 अक्टूबर 2023 को एसपी के निर्देश पर सदर बाजार पुलिस ने दोनों वाहन उसकी सुपुर्दगी में दिला दिए, जिसके बाद नाराज उमेश ने अपने साथियों के साथ ताहिर व उसके स्वजन को पीटा, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।

नहीं लिखी गई थी प्राथमिकी

ताहिर ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व पुलिस ने घर से दोनों वाहन फिर से उठवा लिए। कहा कि कोर्ट के आदेश पर वाहन मिलेंगे। ताहिर ने पुलिस पर उमेश के साथ मिलकर गाड़ी के पुर्जों से गड़बड़ी की आशंका जताते हुए तहरीर दी, लेकिन प्राथमिकी नहीं लिखी गई, जिस पर मंगलवार दोपहर 12 बजे वह पत्नी मेनाज व बच्चों के साथ एसपी आफिस पहुंचा।

जहां उसने अपनी पैंट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ताहिर ने किसी के उकसावे पर आकर उसने यह सब किया है। जांच की जा रही है।

You may have missed