November 24, 2024

91 सालों से इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगता है मेला, होती है हर मनोकामना पूरी

शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. यह दिन भगवान शिव और शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. आज हम आपको एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां पिछले 91 सालों से मेले का आयोजन होता आ रहा है. यह आयोजन कैसे शुरू हुआ, इसकी कहानी भी बेहद खास है. इस वर्ष भी यहां 8 से 12 मार्च तक 5 दिन के मेले का आयोजन किया जाएगा.

बिलासपुर के चाटीडीह क्षेत्र में स्थित शिव जी का मंदिर अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है. मंदिर के संरक्षक दया शंकर सोनी ने बताया कि यह मंदिर तकरीबन 91 साल पुराना है और इसकी स्थापना चार धाम की यात्रा से लौटने के बाद उनके दादा मंगली प्रसाद सोनी ने की थी.महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस मंदिर में विशेष आयोजन होता है. इस वर्ष भी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया जाएगा.

मंदिर के देख भाल का काम मंगली प्रसाद सोनी के वंशजो के द्वारा होता आ रहा है. वर्तमान में इसके संरक्षण का काम दया शंकर कर रहे हैं.

मंदिर में ध्वज चढ़ाने की भी परंपरा है. भक्त अपनी मनोकानाओं की पूर्ति होने पर मंदिर में ध्वज चढ़ाते हैं. इसके साथ ही बैंडबाजा पार्टी, कुम्हार, किन्नर, बजरंग दल, शिव सेना की ओर से शिवरात्रि में ध्वज चढ़ाया जाता है. मंदिर तक शोभायात्रा भी निकाली जाती है.

You may have missed