बजट, निवेश, बचत में 86% कामकाजी लड़कियां चाहती हैं हाथ आजमाना, मगर 2 फैक्टर हैं बाधा
छयासी फीसदी वर्किंग महिलाएं चाहती हैं फाइनेंशल स्किल्स सीखना. महिलाएं फाइनेंशल स्किल्स यानी वित्त मामलों में अपनी समझ बढ़ाना चाहती हैं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने को लेकर भी इच्छुक हैं. लेकिन वे निवेश से जुड़े फैसले नहीं ले रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें वित्तीय मामलों की समझ जानकारी के अभाव में विकसित नहीं हो पाई है और वे कुछ झिझक भी रखती हैं.
ये सर्वे इस बात की ओर साफ इंगित करता है कि यदि महिलाओं को वित्तीय मामलों पर सही शिक्षा, जानकारी और गाइडेंस मिल जाए तो वे इस दिशा में आगे बढ़ेंगी. इसी रिपोर्ट के अनुसार 86% महिलाएं बजटिंग, निवेश और बचत जैसे क्षेत्रों में समझ विकसित करना चाहती हैं. सर्वेक्षण में 24-55 आयु वर्ग की 10,000 से अधिक कामकाजी महिलाओं को शामिल किया गया. इनमें से 76% ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा व्यक्त की. यह सर्वेक्षण देश के प्रमुख शहरों और उभरते हुए शहरों में किया गया था
सर्वे में शामिल 69% महिला उद्यमी निवेश करती हैं, जबकि केवल 51% वेतनभोगी महिलाएं निवेश करती हैं. दिलचस्प बात यह है कि 79% निवेशक महिलाएं अपने वित्तीय निर्णय स्वयं लेती हैं, जबकि शेष 21% महिलाएं अपने जीवनसाथी या माता-पिता से सलाह लेती हैं. गौरतलब है कि निवेश न करने के कारणों में 25% महिलाओं ने आत्मविश्वास की कमी बताई, वहीं 29% महिलाओं ने वित्तीय साधनों की सीमित जानकारी को वजह बताया
अध्ययन में शामिल महिलाओं में सबसे अधिक संख्या 25-34 आयु वर्ग की थी, जो कुल शामिल महिलाओं का 33.6% थीं. इसके बाद 35-44 आयु वर्ग की महिलाएं 25.6% थीं. सर्वेक्षण में शामिल महिलाओं में से 44.5% वेतनभोगी थीं, जबकि 31.3% सेल्फ एंप्लाय थीं. वहीं, 12.3% गृहिणी थीं और 4.4% महिलाएं चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकील जैसी पेशेवर थीं. वैवाहिक स्थिति के अनुसार, 67.2% महिलाएं विवाहित थीं, जबकि 20.5% अविवाहित थीं.
भारत में 76 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं. जाहिर है वे अपने वित्तीय भविष्य कंट्रोल में रखना चाहती हैं. डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिया लेंड्स द्वारा करवाए गए सर्वे में ये बातें निकल कर आई हैं. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि 86 प्रतिशत महिलाएं बजटिंग, निवेश और बचत जैसे क्षेत्रों में काम आने वाले जरूरी हुनर सीखना चाहती हैं.
इंडिया लेंड्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंकित खुराना ने इस सर्वे के बारे में हमारी सहयोगी साइट मनी कंट्रोल को बताया, यह बढ़ती हुई फाइनेंशल लिटरेस महिलाओं को निवेशकों और उद्यमियों के तौर पर सफल होने में मददगार साबित होगी.