November 24, 2024

भारत की पहली एआई रोबोट टीचर, 3 भाषाओं में करती है बात, सबसे कठिन सवालों का भी आसानी से देती है जवाब

पिछले कुछ समय से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. कई क्षेत्रों में लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. स्कूल-कॉलेजों में भी एआई विषयों की पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है. अब भारत के केरल राज्य को उसकी पहली टीचर मिल गई है. केरल के एक स्कूल में  रोबोट टीचर आइरिस की नियुक्ति की गई है. देश-विदेश में इसकी चर्चा की जा रही है.हम सभी की जिंदगी डिजिटल उपकरणों के आस-पास घूम रही है. ज्यादातर घरों में सुबह का अलार्म भी मोबाइल फोन पर ही बजता है.आने वाले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे एआई टीचर आइरिस एक ह्यूमनॉइड रोबोट है जेनरेटिव यह स्कूल टीचर पिछले महीने से केरल के केटीसीटी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ा रही है यह स्कूल स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. टीचर आइरिस भी अन्य शिक्षिकाओं की तरह साड़ी पहनकर आती है. इस रोबोट में कई खासियतें हैं. इसी वजह से पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है