November 24, 2024

गुरूद्वारा नानक सर में नि: शुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर और जागृति अभियान स्वास्थ्य शिविर अयोजित l


गुरूद्वारा नानक सर में नि: शुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर और जागृति अभियान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसोसिएशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ भिलाई एवं जिला स्वास्थ्य समिति – स्वास्थ्य विभाग जिला दुर्ग एवम गुरुद्वारा धर्मार्थ पॉलीक्लिनिक द्वारा दिनांक 7 मार्च 2024 गुरुवार को प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक नि: शुल्क जांच शिविर अयोजित किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन डॉ. जेपी मेश्राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग जिले और डॉ. अर्चना चौहान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल दुर्ग की उपस्थिति में किया गया।
इस शिविर में डॉ. संगीता सिन्हा अध्यक्ष और डॉ कीर्ति कौरा सचिव एसोसिएशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ भिलाई एवम दुर्ग और भिलाई के ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित डॉक्टर नम्रता भुसारी इस शिविर में निःशुल्क सेवा दी है एवं श्री सुरेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष एवं श्री मनमोहन सिंह महासचिव गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री पी एस बिंद्रा सांस्कृतिक सचिव गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई ने मंच का संचालन किया और गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई के कोषाध्यक्ष श्री दिलजीत सिंह कोचर के साथ श्री अजय कुमार विनायक सचिव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस शिविर के दौरान जिला अस्पताल दुर्ग के तत्त्वधन से डॉक्टरों द्वारा बहत्तर महिलाओं का मैमोग्राफी की विशेष उन्नत मशीनों के दवारा नि:शुल्क जांच की गयी है l
गुरूद्वारा नानक सर, नेहरू नगर की स्थापना के 26 वर्ष पूर्ण हो गये है। गुरूद्वारा की स्थापना 1 सितम्बर, 1997 को हुई थी। गुरूद्वारा नानक सर, नेहरू नगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
भिलाई -दुर्ग में यह सबसे बड़ा गुरूद्वारा है और अपने सौंदर्य के लिये ख्याति प्राप्त है।
गुरूद्वारा समिति द्वारा एक चैरिटेबल पालीक्लिनिक सहित अन्य सुविधाओं का संचालन भी किया जाता है जिससे आमजन की मदद की जा सकें। गुरूद्वारा में फिजियोथेरेपी की विशेष व्यवस्था है,पैथालाॅजी लैब, एक्स-रे, डेंटल, मनोचिकित्सा, होम्योपैथी जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है और बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक इस चिकित्सालय को अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं।
–00–