केंद्र में आई कांग्रेस सरकार, तो देंगे 30 लाख नौकरी’, पसीसी चीफ दीपक बैज ने दिया बड़ा बयान
रायपुर:प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। पीसीसी चीफ दीपक बैज और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कई मुद्दों पर चर्चा की। दीपक बैज ने कहा कि, देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार सृजन और रोजगार देना का वादा हम करते हैं।
कांग्रेस देगी 30 लाख नौकरी
राहुल गांधी ने अंबिकापुर में किसानों के लिए घोषणा की थी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने युवा न्याय की घोषणा भी की थी। अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम 30 लाख रोजगार देंगे। नई नौकरियां भी पैदा करेंगे। कांग्रेस प्रशिक्षुत अधिकार अधिनियम लेकर आएगी। 1 लाख प्रशिक्षयो को प्रति वर्ष 8,500 प्रति माह देंगे। 50 लाख प्रशिक्षु का लक्ष्य रखा गया है।
दीपक बैज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र में कांग्रेस सरकार आई तो अभ्यर्थियों को पीपर लीक से मुक्ति मिलेगी। हम नए कानून की गारंटी देते हैं। कांग्रेस 5000 करोड़ का कोष बनाएगी। युवाओं को रोजगार के लिए लोन देने की व्यवस्था करेंगे। 40 वर्ष से कम उम्र के युवा इसका लाभ उठा सकेंगे। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के मास्टरप्लान तैयार किया है। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में जा रही हैं।