November 24, 2024

व्यापारियों की बैठक आवश्यक सूचना*

 

*शहर के व्यापारियों की एक अति आवश्यक बैठक 15 मार्च शुक्रवार दोपहर 4:00 बजे इंडियन कॉफ़ी हाउस सेक्टर 10 भिलाई के सभागार में आयोजित की गई है । बैठक में समस्याओं के निदान में भिलाई इस्पात संयंत्र की कछुआ गति की चाल के प्रति व्यापारियों में व्याप्त रोष को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्णय लिए जाने हैं । प्रत्येक आमंत्रित व्यापारी को अपने साथ पांच व्यापारियों के समूह को अपने-अपने बाजार क्षेत्र से लेकर आना होगा ताकि बैठक में चर्चा पश्चात सम्मानजनक निर्णय लिए जा सके ।*

*आप सभी को विदित है कि लंबे प्रयासों के बाद भी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अब तक वन टाइम पेनल्टी सिस्टम लागू करने के लिए अपने पक्ष को क्लियर नहीं किया है और ना ही कोई जवाब दिया है । ‌ वर्ष 2025 लाइसेंस की दुकानों के लीज नवीनीकरण कीअवधि का समय होगा पूरे शहर के व्यापारी इसमें प्रभावित होंगे बीएसपी प्रबंधन अपनी शातिर कलाकारी के अनुसार कुछ व्यापारियों को नोटिस देता है और कुछ को नहीं देता ताकि व्यापारी एकजुट ना हो सके ऐसी स्थिति में व्यापारियों के साथ संघर्ष की स्थिति , शारीरिक, आर्थिक, मानसिक प्रताड़ना की स्थिति बन रही है इस पर निर्णय लिया जाना है ।*

*भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन एवं महासचिव दिनेश सिंघल ने शहर के व्यापारियों से इस बैठक में शामिल होने विशेष रूप से अपील की है ।*

*आप सभी से विनम्रता पूर्वक स्टील सिटी चैंबर अनुरोध करता है कि समय रहते हम लोग एकता का परिचय दें और इस समस्याओं के निदान के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को समय रहते सचेत भी करें ।*