संदेश खाली में महिलाओं पर किया अत्याचार के विरोध में पीड़ितों को न्याय मिलने सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सोपा————————
संदेश खाली में महिलाओं पर किया अत्याचार के विरोध में पीड़ितों को न्याय मिलने सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सोपा————————
संदेश खाली के गुनहगारों को सजा मिले एवं महिलाओं को शीघ्रन्याय मिले—
नीति चौरसिया
पश्चिम बंगाल के 24 परगना के संदेश खाली में अपराधी शहजाद शेख एवं उसके सहयोगी टीएमसी के गुंडे वह बंगाल पुलिस द्वारा दलित आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्व अत्याचार की घटना के विरोध में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने के लिए आज सुबह दुर्ग जिला कलेक्टर कक्ष में सुश्री नेता चौरसिया अध्यक्ष शिव शक्ति महिला समिति के नेतृत्व में लगभग 15 महिला संगठनों द्वारा कलेक्टर के गेट पर जबरदस्त नारे लगाकर नारी शक्ति जिंदाबाद ममता सरकार को बर्खास्त करो के नारे लगाकर जोरदार पोस्ट दिखाकर प्रदर्शन किया—————————————————————-
उक्त आशय की जानकारी आयोजन की प्रमुख नेटली सामाजिक कार्यकर्ता सूची नीता चौरसिया मैं जानकारी देते हुए बताया जैसा की विजिट है कि पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में शहजाद शेख एवं उनके गुरुदेव द्वारा जमीन माफिया कब्जा करना और अपने आतंक से हजारों महिलाओं के साथ लैंगिक शोषण एवं अत्याचार करने की घटना पर राज्य सरकार की पुलिस ने अपना रुडवे दिखाकर दलित आदिवासी महिलाओं के खिलाफ और है अत्याचार को लेकर कोई फिर तक नहीं लिखी तब जाकर वहां के विपक्ष ने संज्ञान लेकर केंद्र के बाल को बुलाकर वहां पर जांच करवाई तो केंद्रीय बल पर वहां के टीएमसी के गुंडो ने पत्थर बाजी कर उन्हें वहां से हटाया और जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिला तब पीएम की सरकार की कान में सुनाई पड़ा और वह अपने पुलिस के माध्यम से शहजाद को गिरफ्तार कर उसे बचाने की एवं पूरे पर पूरे घटनाक्रम को दबाकर लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है जैसा की विद्दितहै पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति का केंद्र कहा जाता है यहां की महिलाओं ने देश को दिखा दिया जिसमें मां शारदा भगिनी नमस्कार जैसे अनेक नारी शक्ति स्वरूपा बंगाल ने देश को दिए हैं इस बंगाल की धरती में नारी को दुर्गा की शक्ति के रूप में पूजा जाता है ऐसे राज्य में ममता बनर्जी का आतंक महिलाओं के खिलाफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है उसे तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर यहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए गुणाकार शाह जहां को बचाने की पूरी शक्ति बंगाल की सरकार लग रही है और सरकार तुष्टिकरण और तोलाबाजी के दबाव में काम कर रही है
टीएमसी सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है
दलित आदिवासी पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले सामाजिक समरसता का भाव महिलाओं मैं जागृत हो इस उद्देश्य एवं दिशा को लेकर हमारा संगठन शिव शक्ति महिला समिति निरंतर कार्य कर रही है
पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है यह वह इतनी बहन है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटना के बाद पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की जानी राजनीतिक धार्मिक आरती को पूरी महिलाओं बच्चों को निशाना बनाना अत्यंत मानवी अपमानजनक दर्दनाक घटना थी घोर निंदा एवं विरोध करते हैं
शिव शक्ति महिला समिति द्वारा पांच सूत्री ज्ञापन कलेक्टर को सौप जिसमें प्रमुख रूप से
1-पश्चिम बंगाल में हो रहे कुत्यो के लिए दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए
2-सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्द करके न्यायालय फास्ट ट्रैक कोड में कैसे चला कर शीघ्र है दिया जाए
3*सभी पीड़ित महिलाओं बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
4-पश्चिम बंगाल सरकार एवं पुलिस तुरंत इस पर कार्रवाई करें
5-केंद्रीय गुरु मंत्रालय तुरंत ही इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर भारतीय संविधान एवं कानून के तहत उपयुक्त कार्रवाई करें
संदेश खाली में हुए घटनाक्रम पर राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा घटना का संज्ञान लेकर जो कार्रवाई में तेजी लाई है उसके लिए आयोग की तारीफ की जानी चाहिए जिन्होंने संज्ञान लेकरकार्रवाई की
इस अवसर पर आयोजन की प्रमुख शिव शक्ति महिला समिति की अध्यक्ष सुश्री नीति चौरसिया, श्रीमती उपासना साहू भाजपा जिला मंत्री भिलाई एडवोकेट विभा मिश्रा पूर्व महापौर भिलाई 3 श्रीमती चंद्रकांतामाडले, योजना ठहाके पिंकी सिंन्हा, अंजलि पटनायक, सुधा यादव, लता मेश्राम रुक्मणी मजूमदार, सविता नायक सीमा तिवारी , सुमन उन्नी शाहिदा परवीन अरुणा सोनी,अभिक्षा, निशा पांडे, अमित सोलंकी,