वाटर एटीएम को लेकर शिकायत की
आम आम आदमी पार्टी ने आज जिलाधीश दुर्ग को दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल तथा आरटीआई विंग प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंह, पूर्व भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में वाटर एटीएम को लेकर शिकायत की l
डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी हम लोगों ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में लगे वाटर एटीएम को लेकर शिकायत की थी, आज भी भिलाई नगर निगम क्षेत्र में बहुत सारे वाटर एटीएम बंद है जिससे जनता को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l शुद्ध जल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है l
मेहरबान सिंह ने बताया कि आपने कभी भी 40 लाख का वाटर एटीएम नहीं देखा होगा, लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर तक बढ़ चुका है कि भिलाई सी मार्केट पावर हाउस में 40 लाख का वाटर एटीएम लगाया गया है लेकिन 40 लाख का वाटर एटीएम 40 दिन भी वहां की जनता की पानी की प्यास को बुझा नहीं सका l वैशाली नगर गर्ल्स कॉलेज के पास 10 लाख का वाटर एटीएम लगा है जो बंद है l इस प्रकार से हुडको श्री राम चौक पर 10 लाख का वाटर एटीएम लगा है वह भी उद्घाटन के दिन ही चालू हुआ उसके बाद आज दिनांक तक वह वाटर एटीएम बंद पड़ा है l
जसप्रीत सिंह ने कहा खुर्सीपर में वार्ड 49 कैनाल रोड पर लगा वाटर एटीएम बंद है l वार्ड 50 गवर्नमेंट स्कूल के पास, वार्ड 46 में लगा वाटर एटीएम बंद है l सेक्टर 10 सड़क नंबर 28 की पास लगा वाटर एटीएम बंद है l विधायक निधि पार्षद निधि से लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जनता को इन वाटर एटीएम का लाभ नहीं मिल रहा है l वाटर एटीएम भ्रष्टाचार का एक साधन बन चुका है जिसका प्रत्येक उदाहरण आपके सामने है l उपस्थित सदस्य डॉक्टर एस के अग्रवाल मेहरबान सिंह रामपाल, हरचरण सिंह, रऊफ अंसारी, अमजद अली, जसप्रीत सिंह