चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन और बी.एस.पी.ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आज होगा महिला समूह का सम्मान समारोह
भिलाई। श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन एवं बी.एस.पी ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में महिला समूह समारोह का आयोजन बुधवार 13 मार्च को शाम पांच बजे प्रगति भवन,ऑफिसर्स एसोसिएशन सिविक सेंटर के सभागार में किया गया है। एक चयन समिति के द्वारा भिलाई परिक्षेत्र के ऐसे चुनिंदा महिला समूहों का चुनाव सम्मान हेतु किया गया है जिन्होंने अपनी रचनात्मक गतिविधियों से सिर्फ अपने शहर को ही नहीं, समूचे राज्य को गौरवान्वित किया है। समारोह का आयोजन श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के बारहवें स्थापना दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संयुक्त अवसर पर किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव परविंदर सिंह एवं फाउंडेशन की सचिव सुश्री जसवीर कौर ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि विधायक एवं ख्यातिलब्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती भावना बोहरा होंगी तथा अध्यक्ष पदमश्री शमशाद बेगम होंगी। सुविख्यात संस्कृति कर्मी डॉ.अनिता सावंत समारोह की मुख्य वक्ता होंगी। ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर तथा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रगति महिला सहकारी बैंक मर्यादित,स्वयंसिद्धा ए मिशन विथ अ विजऩ, मुस्कान स्व.सहायता समूह , छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स सोसाइटी, छ.ग उड़ान नई दिशा, शुभम महिला सहायता समूह,माँ राज राजेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह,लोक कला मंच तुलसी चौरा ,जय माता दी स्व सहायता समूह , तारक शक्ति उड़ान स्व सहायता समूह, धन लक्ष्मी स्व सहायता समूह, राधा महिला स्व सहायता समूह, डॉ सरिता साहू के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में डॉ.सोनाली चक्रवती, निधि चंद्राकर, अनीता वर्मा, बी.पोलम्मा, मनोरमा शर्मा, रजनी रजक, उपासना वैशनव अशविनी नागले, सुषमा चंद्राकर, परमजीत कौर, केशरी साहू, सुमित्रा बेहरा पदमिनी वर्मा, दुर्गा तारक, गुरमीत कौर, डॉ. अंजली सिंह, डॉ. सरिता साहू अपने समूह के सदस्यों के साथ उपस्थित रहेंगी।
००००