शासकीय स्कूल में पर्यवेक्षक की बड़ी लापरवाही…
नवापारा के शासकीय हरिहर स्कूल में पर्यवेक्षक की लापरवाही से एक 12 वी कक्षा की छात्रा का बोर्ड परीक्षा में आधा घंटा बर्बाद हो गया। दरअसल छात्रा मुस्कान ने बताया कि भौतिक विज्ञान के परीक्षा में उसे A सेट की जगह B सेट का प्रश्न पत्र दिया गया था आधा घंटा बाद उसे बताया गया ही तुम्हारा प्रश्न पत्र A है, यह सुन कर छात्रा घबरा गई क्यो की वह 4 से 5 प्रश्न का उत्तर लिख चुकी थी
छात्रा ने जब समय मांगा तो पर्यवेक्षक ने समय नही दिया, साथ ही उसके उत्तरपुस्तिका में कांट छांट भी कर दिया, साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी किसी को नही दी। इस कारण छात्रा परेशान होकर बेहोश हो गई, और परीक्षा परिणाम के खराब होने के कारण डिप्रेशन में आ गई है। वही पूरे मामले में केंद्राध्यक्ष ने भी केवल खानापूर्ति करते हुए बिना माध्यमिक शिक्षा मंडल को कोई जानकारी दिए पर्यवेक्षक को नोटिस जारी किया है।