केजरीवाल की बढ़ी रिमांड, अब इतने अप्रैल तक ED हिरासत में रहेंगे
दिल्ली के शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड बढ़ गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी. उसपर कोर्ट ने चार दिन की रिमांड दी है. केजरीवाल अब 1 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर रहेंगे. इससे पहले ईडी की टीम गुरुवार राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. ईडी ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया. इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने ईडी से पूछा मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. वैसे ईडी ने अच्छे माहौल में मुझसे पूछताछ की है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. मेरा नाम सिर्फ 4 बार बयान में आया है. केजरीवाल ने कहा कि रिमांड का सामना करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, ईडी ने केजरीवाल को बोलने का विरोध किया.