April 27, 2024

तालाब में नहाने गए बच्चे के गले मे फंसी मछली….जानें फिर क्या हुआ

बिलासपुर_

बिलासपुर_एक मछली बच्चे के गले का तब फांस तब बन गई जब बच्चा तालाब में नहाने गया था…. गले मे फसी मछली की वजह से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी हालात बिगड़ने लगी…..जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए सराकरी उप स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया… लेकिन बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया….फिलहाल ऑपरेशन के बाद बाद बच्चे के गले में फंसे मछली को बाहर निकाल लिया गया…..

दरअसल पूरा मामला जांजगीर चापा जिले के अकलतरा करूमहु गांव का है……यहां रहने वाला 12 वर्षीय समीर सिंह रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ तलाब नहाने गया,की तभी तलाब में तैरते वक्त उसके मुंह में 7 से 8 सेंटीमीटर मछली गले मे जा फसी…. जिससे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने उपचार के लिए अकलतरा CHC ले गए लेकिन गले मे फंसे मछली को निकालने में नाकाम रहे लिहाजा डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर किया जहां एक निजी अस्पताल में बच्चों के गले में फंसे मछली को ऑपरेशन कर बाहर निकल गया फिलहाल बच्चों की हालत अभी स्थिर है…..