April 11, 2025

सर्व आदिवासी समाज जिला कोंडागांव पं.क्रं.4230 का होगा नया मनोनयन – पनकू नेताम*

IMG-20240329-WA0128

कोंडागांव पनकू नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की समाज को सशक्त ,जागरुक व मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आदिवासी समाज एक हो रहा है,आप सभी को अवगत हो कि छ.ग.में सर्व आदिवासी समाज का मात्र एक ही पंजीकृत संगठन है,जिसका कार्य क्षेत्र पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में है। जिसका पंजीयन क्रमांक -4230 है,जिसका आज तक जिला कोंडागांव का जिला कार्यकारिणी का गठन/मनोनयन ही नहीं हुआ है।सामाजिक एकता व मजबूती तथा संवैधानिक हक अधिकारों की लडा़ई के लिए पंजीकृत संगठन का होना महत्वपूर्ण है,जिस हेतु बुमकाल सभा कर जिला कार्यकारिणी का गठन हेतु मनोनयन दिनांक 31/03/2024 दिन रविवार समय प्रातः 11.00बजे स्थान गोंडवाना भवन (कनेरा रोड)कोंडागांव में रखा है।जिसमें जिला सामान्य प्रभाग,युवा प्रभाग का मनोनयन किया जाना है। कोंडागांव जिला में निवासरत सर्व आदिवासी समाज के अन्तर्गत आने वाले समस्त आदिवासी समाज से जुडे़ समाज प्रमुखों, ब्लाक उपखंड व मुडा़क्षेत्र प्रमुखों ,समस्त सामाजिक‌। पदाधिकारियों,महिलाएं,युवा- युवतियों से अनुरोध के साथ सूचना है कि सामाजिक व्यवस्था,एकता,नीति -रीति व संस्कृति की सरंक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।सादर सेवा जोहार।