भिलाई में भी राज्य स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार एनसीए व जीसीसीए भिलाई में सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराएगा
साल भर खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस
भिलाई नगर। विदर्भ और मध्य भारत की अग्रणी क्रिकेट अकादमी, नागपुर क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और भिलाई स्थित गोविंद चौहान क्रिकेट अकादमी (जीसीसीए) जिसे 1994 में टेस्ट क्रिकेटर राजेश चौहान ने अपने पिता स्वर्गीय गोविंद चौहान (रणजी ट्रॉफी और डुलिप ट्रॉफी, बिहार) की याद में शुरू किया था। उन्होंने 30 मार्च से भिलाई, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने के लिए रणनीतिक सहयोग की घोषणा की। श्री चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को सभी तरह के बाल से साल भर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। फ्लैशलाइट में भी प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राउंड में 16 पिच बनाए गए हैं। दूरदराज के बालक बालिकाओं को भी यह सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही लग इस स्पर्धा भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। जिससे नवोदित खिलाड़ियों को मैच के खेलने का मौका मिलेगा।
नागपुर क्रिकेट अकादमी क्रिकेट कोचिंग में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है और शीर्ष स्तरीय क्रिकेटरों को तैयार करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। फिलहाल उसके 4 खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल में खेल रहे हैं। इस साल रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ की प्लेइंग 11 में से 8 खिलाड़ी एनसीए से थे। इसके अलावा एनसीए लगातार पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में विभिन्न आयु समूहों में राज्य स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहा है।
नागपुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक माधव बाकरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कम से कम 40-50 लड़के अभ्यास और मैचों के लिए पूरे साल एनसीए नागपुर आते थे, जो हर क्रिकेटर के लिए काफी महंगा पड़ता है, इसलिए दोनों ने एनसीए और जीसीसीए ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में सभ